Dandiya : नवरात्रि के अवसर पर भव्या महिला समिति ने क्या डांडिया नृत्य का आयोजन, महिलाओं के साथ छात्र-छात्राएं भी थिरकी
BERMO : भव्या महिला समिति ढोरी ने शुभ नवरात्रि के अवसर पर जीएम कॉलोनी ढोरी अघिकारी क्लब में भजन व डांडिया का आयोजन किया। मां दुर्गा की चौकी स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने सामूहिक आरती की और शक्ति रुपी मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हुए डांडिया भी किया। अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने खूब भक्तिभाव से सुन्दर-सुन्दर भजन गाएं और सभी ने डांडिया नृत्य कर नवरात्रि का उत्सव धूम-धाम से मनाया। समिति की सदस्यों के साथ कायाकल्प पब्लिक स्कूल, मकोली के बच्चे भी डांडिया पर जमकर थिरके और सबका साथ दिया। बच्चों को भोजन, प्रसाद व उपहार देकर श्रीमती अग्रवाल ने उन्हें घर-घर पहुँचाने की व्यवस्था की । ज्ञात हो कि 27 सितम्बर को स्कूल में यूनिफॉर्म और बैग बांटने के बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ही सभी छात्र-छात्राओं को परिवार का हिस्सा मानते हुए डांडिया के लिए आमंत्रित किया था। मौके पर समिति की डेजी सिंह, सीता साहू, मनीषा शर्मा, सिम्मी सिंह, अनीता सिंह, प्रीति सिंह, दीपा कुमार, तारा ठाकुर, सुनीता प्रसाद, गीता साहू, कविता झा, श्वेता गुप्ता, रूनू मजूमदार, गीता देवी, अनुराधा सिंह सहित अन्य मौजूद थी।