Bokaro: संत जेवियर स्कूल में आजादी की जश्न नृत्य प्रतियोगिता आयोजित, देशभक्ति गीत पर बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक नृत्य 

Bokaro के संत जेवियर स्कूल में आजादी की जश्न नृत्य प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। 

फादर अरूण ने कहा प्रतियोगिता से देशभक्ति की भावना होती है जागृत  

 न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो के संत जेवियर विद्यालय में शुक्रवार को इंटर हाउस आजादी की जश्न नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य फादर अरूण मिंज एसजे, उप प्रधानाचार्या सिस्टर बेंसी, उप प्रधानाचार्य देवाशीष व निर्णायक मंडली ने संयुक्त रूप से किया।

प्राचार्य फादर अरूण ने कहा कि प्रतियोगिता देशभक्ति की भावना को जागृत करती है। देश पहले स्थान पर है। वीर शहीदों की कुर्बानी को याद रखने की जरूरत है। उनकी कुर्बानियों ने हमें सुरक्षित व आजाद बनाया है। देशभक्ति की जज्बा बनाये रखें।  

 

देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत 

प्रतियोगिता में दो समूह के कक्षा चौथी से सातवीं के लोरेटो, लोयला, कार्मेल व जेवियर्स हाउस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने असम, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों की संस्कृति से जुड़ी लोक नृत्य सहित देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा चार व पांच में लोरेटो प्रथम, लोयोला दूसरे व कार्मल व जेवियर्स तीसरे स्थान पर रहा। कक्षा छह व सात में लोयोला प्रथम, लोरेटो दूसरे, जेवियर्स तीसरे व कार्मल हाउस चौथे स्थान पर रहा। इस मौके पर चंद्रिमा रे, शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *