Cyber Criminals Arrested : बोकारो के चीरा चास से 11 साइबर ठग गिरफ्तार, दो साल से कर रहे थे साइबर ठगी का धंधा

Cyber Criminals Arrested : बोकारो के चीरा चास से पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों के गिरोह को किया गिरफ्तार, तीन अपराधी भागने में रहा सफल। ये सभी संगठित रूप से जाली दस्तावेज से मोबाईल सीम खरीदकर पिछले दो साल से कर रहे थे ठगी का काम।

गीता कुमारी
न्यूज इंप्रेशन
Bokaro: बोकारो के चीरा चास से साइबर अपराधी ठगी का कारोबार चला रहे थे। इस साइबर अपराध में 14 अपराधियों का गिरोह शामिल था। इन अपराधियों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। सभी गिरफ्तार साइबर ठगों को चास थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।
चास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जबकि तीन अपराधी फरार हो गये। इन ठगों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में एक टीम बनायी थी।
जवाहर सिंह के मकान में रह रहे थे
शनिवार को चास थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में में एसडीपीओ ने बताया कि चीरा चास के जवाहर सिंह के मकान के उपरी तल्ले में बिहार से आकर कुछ युवा रह रहे है। सभी साइबर अपराध में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर जवाहर सिंह के मकान में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शेष तीन युवक फरार हो गये। बताया गया कि सभी युवक बिहार के विभिन्न जिलों से आकर चीरा चास को साइबर अपराध का अड्डा बना रखा था।

पिछले दो साल से कर रहे थे ठगी का काम
ये सभी संगठित रूप से जाली दस्तावेज से मोबाईल सीम खरीदकर ठगी का काम पिछले दो वर्षों से कर रहे थे। पकडे गये अभियुक्तों के पास से अलग-अलग कंपनियों के मोबाईल, सीमकार्ड, स्टाम्प, स्पीड पोस्ट टिकट सहित अन्य सामान बरामद किये गये। चास थाना में आइटी एक्ट के विभिन्न धारा के तहत प्राथमिक दर्ज किया गया।

गिरफ्तार साइबर ठग हैं बिहार के रहनेवाले
गिरफ्तार ठगों में अमन कुमार (उम्र 21 वर्ष) जहानाबाद के कशियामा, विक्रम मंडल (उम्र 32 वर्ष) दरभंगा के थरवारा, चुन्नु कुमार (उम्र 21 वर्ष) नालंदा के बडीमलामा, सतीष मंडल (उम्र 45 वर्ष) दरभंगा के घरवारा, पप्पु कुमार उर्फ रश्मि रंजन (उम्र 28 वर्ष) नालंदा के पादुमबिधा, दिनकर सिंह उर्फ प्रताप (उम्र 39 वर्ष) नालंदा के बडीमलाला, शिवम कुमार (उम्र 18 वर्ष) नालंदा के कचरा, नंदन कुमार उर्फ राजु कुमार (उम्र 21 वर्ष) नालंदा के पादुमबीधा, राकेश कुमार उर्फ काररू (उम्र 19 वर्ष) जहानाबाद के राजाबीधा, सिद्धार्थ (उम्र 19 वर्ष) नालंदा के बडीमलाला, ब्रजेश कुमार (उम्र 33 वर्ष) पटना के बाकमा के रहनेवाला है।

बदामद सामानों में ये है शामिल
अभियुक्तों से बरामद सामान में एनरायड व कीपैड के 41 मोबाईल, एयरटेल व जिओ सीम 36 पीस, लॉटरी के कुपन चार बंडल, विभिन्न कंपनी के चार्जर 15 पीस, एटीएम कार्ड तीन पीस, रजिस्टर दो पीस, कॉपी 17 पीस, स्पीडपोस्ट का बारकोड एक पैकेट, मोहर 18 पीस, स्टाम्प पेड तीन पीस शामिल है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में टीम एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास ओपी के पुअनि केशव कुमार महतो, चास थाना के पुअनि अशोक सिंह, पुअनि निशा शाक्या, पुअनि कन्हैया राम, सअनि रंजन मिश्र, आरक्षी रवींद्र सिंह, अखिलेश यादव, रविशंकर, पंकज जायसवाल व मनोज महतो शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *