Crime News: Bokaro के कोऑपरेटिव कॉलोनी से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला व पुरुष गिरफ्तार
Crime News: Bokaro के कोऑपरेटिव कॉलोनी से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला व पुरुष गिरफ्तार, किराए के मकान में चल रहा था धंधा, कोलकाता से बोकारो आती थी लड़कियां।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के रिहायशी कॉलोनी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। एसपी हरविंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई।
गुरुवार की रात को सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने टीम के साथ आवास नंबर 155 में छापेमारी कर की। छापेमारी के दौरान आवास से किरायेदार शनि कुमार व कोलकाता के खिदिरपुर निवासी निखत परवीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
कई बार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ रहे थे
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि काफी दिनों से को-ऑपरेटिव कॉलोनी में जिस्मफरोशी की शिकायत मिल रही थी। कई बार सिटी डीएसपी के नेतृत्व में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। गुरुवार को सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रात को ही आवास की घेराबंदी की। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आवास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया।
अन्य लोगों की तलाश जारी
एसपी ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार आवास के किरायेदार शनि कुमार ने बताया कि आवास को जिस्मफरोशी के धंधे के लिए ही किराये पर लिया गया था। इसके लिए कोलकाता से लड़कियां बुलाई जाती थी। स्थानीय कस्टमर को मांग के अनुरूप लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थी। निखत परवीन ने बताया कि वह खुद सेक्स रैकेट का हिस्सा है। स्थानीय ग्राहक की मांग के अनुसार कोलकाता से लड़कियां भी बोकारो बुलाती थी। पुलिस सेक्स रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी रंजन, सिटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार दास, सेक्टर 6 थाना प्रभारी संगीता कुमारी पुलिस, पुअनि अनिल कुमार गुप्ता, सअनि अमर कुमार यादव, आरक्षी सिद्धेश्वर, चंद्रावती, राजीव, विजय, योगेंद्र, प्रफुल्ल को शामिल किया गया था।