Crime News : लोडेड कट्टा पैंट में खोंसकर घूम रहे एक युवक को बालीडीह थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार
Crime News : एसपी मनोज स्वर्गीयारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बालीडीह थाना अंतर्गत विशुनपूर के पास एक युवक लोडेड कट्टा अपनी पैंट में कमर के पास खोंसकर घूम रहा है। तब एसपी ने छापेमारी के लिए बोकारो जिला पुलिस मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर विशुनपुर भेजा।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो जिला के बालीडीह थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को लोडेड कट्टा पैंट में खोंसकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी
गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बोकारो जिला के एसपी मनोज स्वर्गीयारी को गुप्त सूचना मिली थी कि
बालीडीह थाना अंतर्गत विशुनपूर के पास एक युवक लोडेड कट्टा अपनी पैंट में कमर के पास खोंसकर घूम रहा है। तब एसपी ने छापेमारी के लिए बोकारो जिला पुलिस मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर विशुनपुर भेजा, तो एक युवक संदिग्ध हालत में टहलते हुए दिखा। पुलिस की गाड़ी को देखते ही उस युवक ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस सशस्त्र बल के जवानों ने दौड़कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उस युवक ने अपना नाम शुभम कुमार राय उर्फ शंभु और पिता का नाम संतोष कुमार राय एवं निवास स्थान विशुनपुर ही बताया। तलाशी लिए जाने पर उसकी पैंट से कमर के पास खोंसा हुआ एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ। मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त युवक शुभम कुमार राय एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व से भी कई अपराधिक मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ बालीडीह थाना में कांड संख्या-317/24 के तहत भारतीय अपराध दंड संहिता की धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लोहे का पंच फाइटर व मोबाइल फोन भी बरामद
गिरफ्तार युवक शुभम कुमार राय के पास से पुलिस ने एक कट्टा एवं एक जीवित कारतूस सहित एक लोहे का पंच फाइटर और एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया। उसके विरुद्ध पूर्व से ही बालीडीह थाना में कांड संख्या-09/18 अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 341/323/504, बीएस सिटी थाना में कांड संख्या-284/22 के तहत धारा 341/323/307/506 एवं कांड संख्या-285/22 के तहत 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट सहित पेटरवार थाना में धारा 155/23 और 379/34, जरीडीह थाना में कांड संख्या-146/2020 के तहत धारा 341/323/307/387/504/506/34 एवं 3 (1) (10) एससी-एसटी एक्ट के मामले दर्ज हैं।
छापेमारी में दल में यह पुलिसकर्मी थे शामिल
अपराधी युवक शुभम कुमार राय को गिरफ्तार करने वाले छापेमारी दल में डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता के साथ बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक वीरमणि कुमार, अभिषेक कुमार रंजन, अजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार यादव, शशिकांत ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार एवं धनेश्वर महतो के अलावा आरक्षी बैजनाथ राउत, जबरा मुंडू, मरियानुस जोजो आदि शामिल थे।