Cricket Match Print VS Social Media: प्रिंट व सोशल मीडिया के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन, प्रिंट मीडिया 25 रन से जीता मैच, खेलकर दिया एकजुटता का संदेश

Cricket Match Print VS Social Media: गुरुवार यानी 30 जनवरी को बोकारो शहर के सेक्टर 12ई स्थिति खालसा मैदान में प्रिंट व सोशल मीडिया के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। प्रिंट मीडिया 25 रन से जीता मैच।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: गुरुवार यानी 30 जनवरी को बोकारो शहर के सेक्टर 12ई स्थिति खालसा मैदान में प्रिंट व सोशल मीडिया के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। प्रिंट मीडिया के कप्तान राजेश कुमार व सोशल मीडिया की ओर से गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने टॉस किया। राजेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

प्रिंट मीडिया ने 12 ओवर में 99 रन का स्कोर किया
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंट मीडिया ने निर्धारित 12 ओवर में 99 रन का स्कोर किया। टीम की ओर से मनीष कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक छक्का लगाकर टीम को शानदार स्थिति में पहुंचा दिया। राजेश राज ने 12 व सुनील महतो ने 9 रनों का अहम योगदान दिया।

100 रन का टारगेट लेकर मैदान पर उतरे सोशल मीडिया के बल्लेबाज
100 रन का लक्ष्य लेकर उतरी सोशल मीडिया की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने बड़ा स्कोर नहीं किया। जिससे सोशल मीडिया की टीम 12 ओवर में 74 रन ही बना पाई। टीम की ओर से हिमांशु व लक्ष्मी नारायण अच्छी पारी रही। लेकिन टीम को 25 रनों की हार से नहीं बचा सके। सोशल मीडिया का स्कोर 74 रन पर रोकने में प्रिंट मीडिया के मनीष राय, धर्मनाथ व राजेश कुमार की शानदार गेंदबाजी रही।
ट्राफी देकर किया गया सम्मानित किया

विजेता टीम को पत्रकार कृष्णा चौधरी (हिन्दुस्तान) ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैच के दौरान राजेश कुमार (हिन्दुस्तान), धर्मनाथ कुमार (प्रभात खबर), मनीष राय (प्रभात खबर), राजेश राज (दैनिक भास्कर), सुनिल महतो (दैनिक भास्कर), सत्यपॉल (उत्कल मेल), रवि वर्मा (फारूखी तंजीम), गजेंद्र प्रसाद हिमांशु (डी फोकस), मिथलेश सिंह (झारखंड अपडेट), जयलक्ष्मी नारायण (डी फोकस), कृष्ण कुमार किंकर (बोकारो रिपोर्ट), अभय प्रजापति (हमारा बोकारो), सितेश आजाद (हमारा बोकारो), भागिरथ महतो (लाईव बोकारो), अनूप (डी फोकस) आदि का प्रदर्शन अच्छा रहा। मौके पर राष्ट्रीय खबर के  योगो पूर्ति मौजूद थे

मैच आयोजन में राजेश का रहा पहल

दोनों टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच के आयोजन के लिए राजेश कुमार के पहल की सराहना की। गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखता है। इस खेल के माध्यम से राजेश जी ने सभी पत्रकारों को जोड़ने का प्रयास किया है, जो सराहनीय है। एक साथ खेलकर संदेश दिया गया कि एक रहेंगे मजबूत रहेंगे। आगे भी इस तरह के मैच का आयोजन किया जाएगा। अन्य पत्रकारों को भी खेल के जरिए जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *