CK Nayadu Trophy: बोकारो के बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 झारखंड बनाम त्रिपुरा का चार दिवसीय मैच शुरू हुआ। टॉस जीतकर त्रिपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बीसीसीआई की ओर से संचालित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 झारखंड बनाम त्रिपुरा का चार दिवसीय मैच रविवार को शुरू हुआ। सेक्टर 4 स्थित बोकारो स्टील सिटी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर त्रिपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मनीषी की शानदार गेंदबाजी के कारण त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 47 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 137 रन ही बना पाई। टीम की शुरुआत शुरू से ही निराशाजनक रही। त्रिपुरा का पहला विकेट 12 रनों पर गिरा। उसके बाद लगातार विकेटों का पतन होता रहा। 71 रनों के कुल योग पर त्रिपुरा ने अपने आठ विकेट गवां दिए थे। लेकिन नौवें विकेट के लिए देवराज दे व इंद्रजीत देवनाथ की साझेदारी ने 65 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा। इंद्रजीत देवनाथ 37 रन पर रहा नाबाद त्रिपुरा की ओर से इंद्रजीत देवनाथ ने नाबाद 37 रन, नाबारून चक्रवर्ती ने 31 रन, देवराज दे ने 18 रन, अमित अली ने 17 रन व सेंटू सरकार ने 10 रन बनाए। मनीष 44 रन देकर चटकाए छह विकेट गेंदबाजी में झारखंड की ओर से मनीषी ने 44 रन देख 6 विकेट व कप्तान साहिल राज ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जबकि ओम सिंह को सिर्फ एक विकेट मिला।
झारखंड टीम चार विकेट खोकर 174 रन बनाया
जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड की टीम ने पहले दिन की खेल समाप्ति पर 41 ओवर में चार विकेट होकर 174 रन बनाया। इसके साथ ही टीम ने 37 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। झारखंड टीम का पहला विकेट 40 रनों के कुल योग पर गिरा। इसके बाद झारखंड की पारी लड़खड़ाई। 44 रन पर 3 विकेट गिर गये थे। उसके बाद चौथे विकेट के लिए राजन दीप सिंह व सत्य सेतु ने 107 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। झारखंड की ओर से सत्य सेतू 34, शरणजीत सिंह 21 व शिखर मोहन 19 रन बनाए। राजनदीप सिंह सात चौकों व चार चक्के की मदद से 82 व साहिल राज 13 रनों पर नवाब थे।
त्रिपुरा के अमित ने 63 देकर दो विकेट छटके
गेंदबाजी में त्रिपुरा की ओर से अमित अली ने 63 देकर दो विकेट लिए। जबकि संदीप सरकार को एक सफलता मिली। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ईडी (माइंस) जयदीप दास गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य राजेश रंजन,संजय सिंह, ज्योति प्रकाश द्विवेदी, जेएससीए के राजीव मोहन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।