Bokaro : एसपी ऑफिस के सिपाही से फेस बुक के दोस्त ने ठग लिया सात लाख, 2022 में फेसबुक से हुई थी दोस्ती
Bokaro : कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में पद स्थापित सिपाही पुपुनकी ग्राम निवासी एकराम महतो से आसाम निवासी फेसबुकिया फ्रेंड ने रुपया तिगुना करने के नाम पर सात लाख रुपया ठग लिया। 2022 में फेसबुक के माध्यम से असम के एक युवक से हुई थी दोस्ती।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro बोकारोः कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में पद स्थापित सिपाही पुपुनकी ग्राम निवासी एकराम महतो से आसाम निवासी फेसबुकिया फ्रेंड ने रुपया तिगुना करने के नाम पर सात लाख रुपया ठग लिया। इसे लेकर श्री महतो ने चास मुफस्सिल थाना में रविवार को एक मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में सिपाही ने बताया कि 2022 में फेसबुक के माध्यम से असम के एक युवक से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती के बाद मोबाइल फोन से बातचीत होने लगी। इस दौरान युवक ने श्री महतो को रुपया तीनगुना करने की बात कही। उसके झांसे में आकर एकराम महतो ने उसके अकाउंट में सात लाख रुपए भेज दिए।
युवक ने जवाब देना कर दिया बंद
रुपए तिगुनी होने की अवधि पार होने के बाद एकराम के फोन करने पर असम के युवक ने जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद स्थिति ऐसी हो गई कि तथाकथित असम के मित्र ने अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर दिया। रेशान सिपाही थाना के शरण में गए हैं। इस मामले में साइबर सेल की मदद ली जाएगी। पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है।