Bokaro : चापाकल के बैरल व पाइप चोरी करने वाले दो चोरी को चास पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, अंधेरा का फायदा चार फरार
Bokaro के चास आईटीआई मोड़ स्थिति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर से पांच सितंबर की देर रात पुराना चापाकल के बैरल व पाइप चोरी करने के दौरान चास पुलिस ने गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर दो चोरों को पकड़ा है. फरार चोरों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम है छापेमारी में जुटी।
न्यूज इंप्रेशन, संवादाता
Bokaro : बोकारो के चास आईटीआई मोड़ स्थिति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर से पांच सितंबर की रात करीब दो बजे पुराना चापाकल के बैरल व पाइप चोरी करने के दौरान चास पुलिस ने गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर दो चोरों को पकड़ा है. पाइप चोरी कर एक पिकअप वैन (जेएच12इ-4012) में लोड किया जा रहा था, उक्त वैन को भी जब्त की है. वहीं इस संबंध में कार्यालय के चौकीदार अलख पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में सेक्टर-6डी स्थित झोपड़ी कॉलोनी निवासी रंजन कुमार पंडित व चास के राणा प्रताप नगर (सर्वोदय नगर) बिट्टू कुमार राणा शामिल हैं. यह जानकारी बुधवार को चास थाना प्रभारी संतोष कुमार ने दी.
फोन पर मिली सूचना
थाना प्रभारी ने बताया कि पांच सितंबर की रात उन्हें फोन आया कि कुछ चोर एक पिकअप वैन में कार्यालय के भंडार में रखे पुराने चापाकल के बैरल व पाइप चोरी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही उन्होंने एक टीम गठित किया और टीम के गश्ती में शामिल दो पेट्रोलिंग टीम को भी मौके पर भेजा. पुलिस पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलीय कार्यालय तक पहुंची ही थी कि दोनों आरोपी पुराना चापाकल का बैरल पिकअप वैन में लोड कर भागने लगे. यह देख पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में ली. वहीं इनके साथ शामिल तीन अन्य चोर चास के राणा प्रताप नगर के ही मिन्नी उर्फ शुभम कुमार हरला थाना क्षेत्र के आकाश और बीएस सिटी क्षेत्र के गुमला कॉलोनी निवासी संजीव साहनी उर्फ पगला अंधेरा का फायदा उठाकर पिकअप वैन से कूदकर भाग गए.
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष इसका खुलासा किया. फरार चोरों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है. पुलिस ने पिकअप वैन के साथ उसमें लोड 25 पीस बैरल जब्त कर थाने लाई है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा, एसआई अजय कुमार उपाध्याय, रवि शर्मा, एएसआई प्रभात किरण कोकिल, साविरउद्दीन अंसारी, रंजन मिश्रा, आरक्षी राम प्रसाद महतो, दीपक महतो आदि पुलिसकर्मी शामिल थे.