Bokaro Crime News: बोकारो के चीरा चास पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा छह साइबर क्रिमनल, देवघर के युवकों की थी टोली
Bokaro Crime News: मंगलवार को बोकारो के चीरा चास पुलिस के छापेमारी अभियान में सोलागीडीह के एक मकान से छह साइबर क्रिमनल पुलिस के हत्थे चढ गये। सभी देवघर के रहनेवाले है साइबर क्रिमिनल।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
बोकारो : मंगलवार को बोकारो के चीरा चास पुलिस के छापेमारी अभियान में सोलागीडीह के एक मकान से छह साइबर क्रिमनल पुलिस के हत्थे चढ गये। सभी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है।
चास थाना में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तकनीकि शाखा की टीम को कुछ मोबाइल नंबर संदिग्ध लगा। तुरंत सूचना एसपी पूज्य प्रकाश को दी गयी। एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में संदिग्ध मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चीरा चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में छापेमारी की। छह साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से साईबर क्राईम में उपयोग किये जा रहे मोबाइल नंबर सहित जब्त किया गया। सभी पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।