Ram Navami: रामनवमी पर्व के दिन इन रास्तों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद, रूट चार्ट जारी 

Traffic route chart : 30 मार्च को रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। व्यवस्था दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: आगामी 30 मार्च 2023 को रामनवमी का त्यौहार मनाया जायेगा। इस अवसर पर अलग अलग इलाकों में जुलूस निकाले जाने की परम्परा है। भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रामनवमी पर्व के दौरान दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है। यह व्यवस्था सिर्फ 30 मार्च को प्रभावी रहेगी।

यातायात रूट में किया गया बदलाव

1-पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ तक आनेवाली भारी वाहनों को जरीडीह टोल के पास रोकी जायेगी।

2- पुरुलिया की ओर से आईटीआई मोड़ की और आने वाली भारी वाहन को पिण्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आईटीआई मोड़ पर रोकी जायेगी।

3-चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को भवानीपुर साईड के पास रोकी जायेगी।

4-धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल के पास रोकी जायेगी।

5-इलेक्ट्रोस्टील की और से आनेवाली भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोकी जायेगी।

6-बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाली सभी चार पहिया, तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा। सभी चार पहिया व तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा।

7-नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर – 12 मोड़ से पुलिस लाईन होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे।

8- माराफारी से नयामोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णताः बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगी।

9-चास की ओर से आने वाली तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर 12 मोड़ से बाएं- पुलिस लाइन मैदान होते हुए हाईवे से उकरीद मोड़ जायेंगे।

10-सेक्टर 11 की ओर से हवाई अड्डा की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन पत्थरकट्टा चौक से दाहिने गाँधी चौक होते हुए जायेंगे।

11-राजेन्द्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा।

12- उकरीद मोड़ बैरिकेटिंग कर पूर्णतः बंद रहेगा।

13-नयामोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।

वाहनों को तय समय पर रोकने का निर्देश

चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने उक्त ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर पत्र जारी किया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय व स्थल पर रोकने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *