Chandravanshi Shtriy Mahasabha News: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की प्रमंडलीय बैठक, सुदेश चंद्रवंशी ने कहा—संगठन के मजबूती से समाज का सर्वांगिक विकास
Chandravanshi Shtriy Mahasabha News: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की प्रमंडलीय बैठक में झारखंड के छह जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सेक्टर चार बुद्ध बिहार में रविवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की प्रमंडलीय बैठक हुई। उद्घाटन चक्रवर्ती सम्राट महाराजाधिराज जरासंधजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि से महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ राम चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री वासुदेव राम चंद्रवंशी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
हेमंत सरकार को चुनावी वादा को करना होगा पूरा
श्री सुदेश ने कहा कि संगठन के मजबूती से समाज का सर्वांगिण विकास होता है। एकजुटता के साथ समाज के विकास व उत्थान के बारे में विचार करना होगा। वर्तमान हेमंत सरकार को चुनावी वादा को पूरा करना होगा। ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत जल्द लागू करने की जरूरत है। झारखंड में सीएनटी एक्ट जैसे काला कानून से चंद्रवंशी समाज सहित गैर आदिवासियों को सीएनटी एक्ट से मुक्त किया जाये।
सरकार से क्रिमी लेयर को समाप्त करने की मांग
हजारीबाग जिलाध्यक्ष अजीत ने सरकार से क्रिमी लेयर को समाप्त करने की मांग की। अध्यक्षता बोकारो जिलाध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी व संचालन विमल चंद्रवंशी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गौतम चंद्रवंशी ने किया। मौके पर गौतम चंद्रवंशी, दुर्गाराम चंद्रवंशी, जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी, छोटू वर्मा, शिवनंदन प्रसाद सिंह, किशोर रवानी, लखन राम चंद्रवंशी, दुर्गा राम चंद्रवंशी, सुंदर चंद्रवंशी, अयोध्या रमन, आरपी सिंह, कमलेश रवानी, मधेश्वर सिंह, राकेश सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, डॉ बीएल सिंह, बिरजू सिंह, कामेश्वर सिंह, सहदेव सिंह चंद्रवंशी, छोटेलाल चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, शशि कुमार सिंह, सूरज प्रसाद चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।