CBSC10th and 12th Result 2024: 10वीं व 12वीं की परीक्षा में गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक बोकारो के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
CBSC10th and 12th Result 2024: सीबीएससी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 के छात्र-छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। 12वीं की छात्रा अरुणिमा चक्रवर्ती विज्ञान संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक और 10वीं कक्षा में स्वाति कुमारी ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर रही।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : सीबीएससी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित हो गया। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 के छात्र-छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है। 12वीं की छात्रा अरुणिमा चक्रवर्ती ने 96.2 प्रतिशत (विज्ञान) अंक, गौरव कुमार महतो 95.6 प्रतिशत अंक (वाणिज्य) और स्वाति कुमारी 97.2 प्रतिशत (कला संकाय) अंक लाकर अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल के 40 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये।
90 प्रतिशत से अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी
स्वाति कुमारी 97.2 प्रतिशत, आकर्षि मिश्र 96.4 प्रतिशत,अरुणिमा चक्रवर्ती 96.2 प्रतिशत, प्रणिता अचारी 95.8 प्रतिशत, गौरव कुमार एमएएच 95.6 प्रतिशत, शवि सिंह 95.6 प्रतिशत, ऋषि राज शर्मा 95 प्रतिशत, अंशू प्रिया 95 प्रतिशत, शिवम कुमार 94.8 प्रतिशत, गौरव मिश्रा 94.6 प्रतिशत, ख़ुशी कुमारी 94.6 प्रतिशत, उत्तम कुमार 94.6 प्रतिशत, सिद्धार्थ अग्रवाल 94.2 प्रतिशत, ईशा चन्द्र 94.2 प्रतिशत, आदित्य कुमार 94 प्रतिशत, ऋषिराज सिंह 93.8 प्रतिशत, आदित्य सिन्हा 93.8 प्रतिशत, शांभवी कुमारी 93.8 प्रतिशत, रिया सिंह 93.6 प्रतिशत, निखिल कुमार 93.4 प्रतिशत, अमित कुमार 93.2 प्रतिशत, श्वेता कुमारी 93 प्रतिशत, प्राची 92.8 प्रतिशत, लक्ष्मी कुमारी 92.6 प्रतिशत,हरलीन कौर 92 प्रतिशत, नंदिता नूपुर 91.8 प्रतिशत, संस्कृत कुमारी 91.8 प्रतिशत, निधि वर्मा 91.8 प्रतिशत,डॉली कुमारी 91.6 प्रतिशत, आन्या डोकानिया 91.4 प्रतिशत, माही वंदना 91.4 प्रतिशत, रिताज़ शेख 91.4 प्रतिशत, रिया घोष 91.2 प्रतिशत, आर्यन 91.2 प्रतिशत,आयुष कुमार 91 प्रतिशत, सौरव कुमार सिन 91 प्रतिशत,मणिशंकर 90.6 प्रतिशत, सालिनी पटनायक 90.6 प्रतिशत,कशिश कुमारी 90.4 प्रतिशत, प्रशांत ने 90 प्रतिशत प्राप्त किया।

