Campaigns of Bharatiya Vaishya Mahasabha : मृत्यु से पहले लोग करें नेत्रदान व देहदान, लोगों को मिलेगी नई जिंदगी
Campaigns of Bharatiya Vaishya Mahasabha : भारतीय वैश्य महासभा के अभियान में चास-बोकारो के छह लोगों ने किया नेत्रदान व देहदान। राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता ने कहा—इस तरह के दान से कई जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाई गई है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: मानव कल्याण के लिए शुक्रवार को भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता ने चास-बोकारो के दर्जनों स्थानों में नेत्रदान व शरीर दान अभियान चलाया।
लोगों से मिलकर नेत्रदान व देहदान करने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय वैश्य महासभा के अभियान (Campaigns of Bharatiya Vaishya Mahasabha) के दौरान चास-बोकारो के छह लोगों ने नेत्रदान व देहदान किया है। जिसमें चास कुंवर सिंह कालोनी के शंकर कुमार गुप्ता, चास के सतीश चंद्र गुप्ता, आशा गुप्ता, संजय कुमार व संजीव कुमार वर्णवाल शामिल है। इस तरह के दान से कई जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाई गई है।
मृत्यु से पहले शरीर के अहम अंग को कर सकते है दान
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मृत्यु से पहले अपने शरीर के अहम अंग को दान कर सकते है। ताकि लोगों को नई जिंदगी मिल सके। कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सभी व्यक्ति इस तरह के पहल के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है। संस्था हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करती है, ताकि जरूरत मंद को रक्त मिल सके।