BSL Plant Accident: बीएसएल प्लांट हादसे में झुलसे मजदूरों से मिलने देर रात बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे उपायुक्त, घायलों के उपचार की ली जानकारी
BSL Plant Accident: एसडीओ चास-फैक्ट्री इंस्पेक्टर हादसे का 12 घंटे में रिपोर्ट देंगे, जिस स्तर से लापरवाही पाई जाएगी, की जाएगी कठोर कानूनी कार्रवाई
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो स्टील लिमिटेड प्लांट में घटित हादसे में झुलसे तीन मजदूरों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के आईसीयू वार्ड में चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा एवं चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा देर रात स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में झुलसे मजदूर में ओम प्रकाश महली, प्रवीर कुमार एवं ब्रजेश महथा है।
चिकित्सीय टीम से ली जानकारी
उपायुक्त ने आईसीयू वार्ड में घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों की टीम से बातचीत की और उपचार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती* जाए। मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध* कराई जाए। लगातार मॉनिटरिंग कर परिजनों को समय-समय पर स्वास्थ्य की जानकारी दी जाए।
बीएसएल प्रबंधन ठोस पहल करे
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। हादसे की जांच के लिए एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा को 12 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है। फैक्ट्री इंस्पेक्टर एवं बीएसएल ईडी को भी हादसे की अलग रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। रिपोर्ट में जिस स्तर से लापरवाही पाई जाएगी उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायल के परिजनों को उचित मुआवजा एवं ऐसी घटना की पुनरावृति भविष्य में नहीं हो। इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन को ठोस पहल करने को कहा है।