Bokaro Steel Plant: बीएसएल के महाप्रबंधक निलंबन से, अधिकारियों में हड़कंप

बोकारो इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक वीके बंसल को किया गया निलंबित, अधिकारी के निलंबन की खबर से बीएसएल के अधिकारियों में हड़कंप।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : महाप्रबंधक ( जीएम ) स्तर के अधिकारी निलंबित होने की खबर से बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई। महाप्रबंधक का निलंबित होना, यह एक रिकॉर्ड ही कहा जा सकता है। वीके बंसल, पूरा नाम विकास कुमार बंसल जो कुछ माह पहले बीएसएल के नगर सेवा विभाग में बतौर जीएम कार्यरत थे। 7 अक्टूबर 23 की रात उनके नाम का निलंबन आदेश सीधे सेल मुख्यालय से आ गया। सूत्र की माने तो इस आदेश के पीछे भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला बताया जाता है। बोकारो इस्पात प्रबंधन के सीओसी मणिकांत धान ने भी ऐसी कार्रवाई की पुष्टि की है। श्री धान ने कहा कि ऐसा आदेश आया है, जिसमें बंसल को निलंबित किया गया है, लेकिन निलंबन का कारण मुझे पता नहीं है। इनके मुताबिक यह पहली घटना है।

ठीकेदार की शिकायत पर प्रबंधन हरकत में आई
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश की विशेष नजर बोकारो इस्पात संयंत्र पर है। वे इस प्लांट के निदेशक प्रभारी थे। उन्हें नगर सेवा विभाग हो रहे भ्रष्टाचार व कमिशन के खेल पर इनकी नजर थी। कहा जाता है कि अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम पर जानलेवा हमला किया गया। यह सब कहीं न कहीं अधिकरियों की मिलीभगत का ही नतीजा है। सूत्र का कहना है कि बंसल सहित कुछ अन्य अधिकारियों के भ्रष्टाचार के मामले की जानकारी है सेल के विजिलेंस विभाग व सेल के आला अधिकारी के पास है। बताया जाता है कि एक ठीकेदार की शिकायत के बाद प्रबंधन हरकत में आई। प्रथम दृष्टया महाप्रबंधक बंसल को दोषी पाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *