Dhanbad: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल के मुख्य गेट पर दो अपराधी दो बम विस्फोट कर हो गए फरार

Dhanbad जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी होटल के मुख्य गेट पर दो बम विस्फोट कर फरार हो गए। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है पुलिस, सीसीटीवी में अपराधियों के चेहरे नहीं है स्पष्ट।

न्यूज इंप्रेशन संवाददाता 

Dhanbad: धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल में सोमवार सुबह साढ़े आठ के आसपास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी होटल के मुख्य गेट पर दो बम विस्फोट कर फरार हो गए। किया हताहत नहीं हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने होटल मालिक को डराने व रंगदारी मांगने को लेकर घटना को अंजाम दिया हो। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडे व इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच गए। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी होटल के पास बम फेंकते नजर आए हैं। पुलिस सीसीटीवी से अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि सीसीटीवी में इनका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है।

वर्ष 1984 से संचालित होटल 

गुरचरण सिंह उर्फ ‘शेरा’ इस होटल का संचालन वर्ष 1984 के बाद से करते आ रहे हैं। इसके पूर्व यह होटल काका सिंह का था, जो सिख दंगों के बाद होटल को गुरचरण सिंह को बेचकर पंजाब चले गए थे। यह होटल जीटी रोड में वेज-नॉनवेज व्यंजनों के लिए फेमस है। गुरचरण अपने दो बेटों रणजीत सिंह व तरनजीत सिंह के साथ होटल चलाते हैं। इस इलाके से गुजरने वाले अधिकांश लोग न्यू खालसा में भोजन करते हैं। जानकर बताते हैं कि पिछले माह बस्तीपुर निवासी कोयला कारोबारी बंटी सिंह चौधरी के घर व गोविंदपुर के प्रसिद्ध बिहारी लाल चौधरी के कपड़ा एवं ज्वेलर्स दुकान में रंगदारी के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *