Bokaro : बोकारो के पहलवानों ने राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता दो गोल्ड सहित 10 पदक
Bokaro जिले के खिलाड़ियों ने रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम खेलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दो गोल्ड, चार सिल्वर व चार रजत पद जीतने में कामयाब रहें।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम खेलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोकारो जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दो गोल्ड, चार सिल्वर व चार रजत पद जीतने में सफल रहे। इस उपलब्धि के साथ खिलाड़ियों ने जिले का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से किया गया था।
पहलवानों ने दिखाई प्रतिभा
कुश्ती प्रतियोगिता के पहलवानों ने अपनी खेल प्रतिभा की बदौलत दो गोल्ड पदक जीते। अंडर 19 बालिका वर्ग में उषा कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता व अंडर 17 बालक वर्ग में मुन्ना कुमार ने भी गोल्ड मेडल जीता। अंडर 17 बालिका वर्ग में मोनी कुमारी व पम्मी कुमारी ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। वहीं, अंडर 17 बालक वर्ग में भोला कुमार व चंदन कुमार सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। जबकि अंडर 17 बालक में रोहित कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 19 बालक में मानव मिथिलेश ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे। इसके अलावा अंडर 17 बालक में संदीप कुमार व आदिल कुमार ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहें।
जीत पर दी बधाई
बोकारो कुश्ती टीम की बेहतर प्रदर्शन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व एडीपीओ ज्योति खालको सहित अन्य ने तमाम पदक विजेता खिलाड़ियों सहित टीम कोच शारीरिक शिक्षक डॉ रविभूषण, पंकज तिवारी, अरूण कुमार मिश्रा, प्रतिभा कुमारी, श्रीकेश सिंह, विजय यादव व मामुनी कुमारी को बधाई व शभकामनाएं दी है।