Bokaro News: मोदीडीह-कुमरी में खनन विभाग ने की छापामारी, लगभग 4000 घनफीट अवैध बालू किया जब्त
Bokaro News: बुधवार को चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोदीडीह-कुमरी के समीप खनन विभाग द्वारा विशेष छापामारी की गई। छापामारी के दौरान लगभग 4000 घनफीट अवैध बालू का भंडारण पाया गया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा के निर्देश पर जिले में अवैध खनन एवं बालू भंडारण के विरुद्ध चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान के तहत बुधवार को चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोदीडीह-कुमरी के समीप खनन विभाग द्वारा विशेष छापामारी की गई। छापामारी के दौरान उक्त स्थल पर खनन टीम को लगभग 4000 घनफीट अवैध बालू का भंडारण पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया। यह भंडारण किसी भी वैध खनन अनुज्ञप्ति के बिना किया जा रहा था। इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चास मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं बालू के अवैध भंडारण पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इस अभियान में खनन निरीक्षक सीताराम टुडू, पु.अ.नि. कुंदन कुमार, चास मुफ्फसिल थाना पुलिस बल सक्रिय रूप से उपस्थित थे।