Bokaro News: बोकारो शहरी क्षेत्र में सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में निकला फलैग मार्च

Bokaro News: बोकारो शहरी क्षेत्र में सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में निकला फलैग मार्च। डीएसपी ने कहा–शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाये ईद-सरहुल व रामनवमी।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में शनिवार को बोकारो शहरी क्षेत्र में फलैग मार्च निकाला गया। फलैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने आमजनों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ ईद, सरहुल व रामनवमी मनाने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने की जरूरत है। असमाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं करें। किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें। संदिग्ध वस्तुओं को नहीं हाथ लगाएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में भ्रमण करे, तो तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी को दें।

फलैग मार्च में ये थे शामिल
फलैग मार्च में सेक्टर 4 इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, बालडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे, सेक्टर 6 इंस्पेक्टर संगीता कुमारी सहित अन्य शामिल थे। इससे पहले सेक्टर 12 पुलिस लाइन में सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सार्जेंट मेजर के निगरानी में मॉक ड्रिल किया गया। बताया गया कि यदि उपद्रव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, तो पुलिस अधिकारी व जवान उपद्रवियों से कैसे निपटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *