Bokaro News: रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, तीन अधिकारी जख्मी

Bokaro News: बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में बुधवार को धनराज चौधरी को आवास से गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई धनबाद एंटी करप्शन की टीम के साथ सेक्टर 8 कालीबाडी के समीप मारपीट की घटना हुई।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro:  बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में बुधवार को धनराज चौधरी को आवास से गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई धनबाद एंटी करप्शन की टीम के साथ सेक्टर 8 कालीबाडी के समीप मारपीट की घटना हुई।
मारपीट में सीबीआइ के तीन अधिकारी विपिन प्रमाणिक, तपन दुबे व दिनेश्वर पॉल घायल हो गये। तीनों को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी। मारपीट के मामले में सेक्टर 9 हरला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इधर, सीबीआई टीम के एंटी करप्शन सेल के अधिकारी बोकारो निवास में जमे हुए हैं। जानकारी के अनुसार झारखंड ग्रामीण बैंक से एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर लोन पर लिया था। लोन नहीं चुका पाने के कारण ट्रैक्टर को रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ने रिकवरी कर रखा था। ट्रैक्टर मालिक द्वारा बैंक में पैसे चुकाने के बाद बैंक ने ट्रैक्टर को रिलीज कर दिया गया था, लेकिन रिकवरी एजेंट द्वारा ट्रैक्टर को वापस देने की एवज में बैंक अधिकारी व खुद के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी।

पीडित ने इसकी शिकायत सीबीआई एंटी करप्शन को की
पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआई एंटी करप्शन को की। बुधवार को टीम के सदस्य बोकारो सेक्टर 9 पहुंची। धनराज चौधरी को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। धनराज को गाड़ी में बैठकर ले जा रहे थे। इसी दौरान कालीबाड़ी के पास लोगों का हुजूम पहुंचा। टीम का वाहन रोक दिया। इसके बाद हमला कर दिया गया। इस दौरान सीबीआई की टीम मौके से जान बचाकर भागी। हमले में सीबीआइ के तीन अधिकारी जख्मी हो गये।

लोन दिलाने व लोन माफ कराने का देता था झांसा
टीम के सभी सदस्य जान बचाकर आरोपी धनराज चौधरी को लेकर सेक्टर छह थाना क्षेत्र के बोकारो निवास पहुंची। जहां धनराज से पूछताछ की जा रही थी। टीम ने हरला थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। हरला थाना से सीबीआई की टीम धनराज चौधरी के रिश्तेदार सुशील चौधरी के सेक्टर 9डी स्ट्रीट 36 आवास संख्या 804 पहुंची। उक्त आवास के समीप खडे ट्रैक्टर की जांच पडताल करते हुए ट्रेक्टर को भी जब्त किया गया। सीबीआइ की टीम ने सुशील चौधरी के आवास से मिले कई दस्तावेज की जांच शुरू की। धनराज चौधरी वाहन रिकवरी एजेंट के साथ लोगों को ऋण दिलाने व ऋण माफ कराने का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करता था। अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी व जवान को किया गया तैनात
सीबीआइ एंटी करप्शन सेल के अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना की सूचना सिटी डीएसपी आलोक रंजन को दी गयी। इसके बाद डीएसपी ने हरला थाना सेक्टर 9 के इंस्पेक्टर अनिल कचछप, सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार व सेक्टर 6 थाना को इस मामले में अलर्ट किया। सेक्टर चार थाना पुलिस की टीम सेक्टर छह थाना क्षेत्र के बोकारो निवास पहुंची। बोकारो निवास में रह रहे सीबीआइ अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर बोकारो निवासी के समीप सेक्टर 4 व सेक्टर 6 थाना के पुलिस अधिकारी व जवान तैनात कर दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *