Bokaro News: चास प्रखंड के कालापत्थर में निगम की प्रस्तावित फिल्टरेशन प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध, किसी भी सूरत पर नहीं बनने देने प्लांट
Bokaro News: ग्रामीणों ने बैठक कर बोकारो जिले के चास प्रखंड के कालापत्थर में निगम की प्रस्तावित फिल्टरेशन प्लांट का किया विरोध।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के चास प्रखंड के कालापत्थर में निगम की प्रस्तावित फिल्टरेशन प्लांट के विरोध में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य रिम्पा चक्रवर्ती ने की। संचालन माले नेता अमर चक्रवर्ती ने किया। गांव में किसी भी सूरत पर फिल्टरेशन प्लांट नहीं बनने देने का निर्णय लिया गया।
ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल व अस्पताल पर काम होना चाहिए
मौके पर जिप सदस्य रिंपा चक्रवर्ती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पार्क, स्कूल, अस्पताल आदि पर काम होना चाहिए था। लेकिन शहर के गंदे नालियों के पानी को यहां लाकर फिल्टर प्लांट बनाने की योजना को किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व कचरा निस्तारण प्लांट बनाने पर निगम प्रशासन की ओर से जोर दिया गया था। अब इस प्लान को बदलकर फिल्टर प्लांट बना दिया गया है।
निगम की मनसा को कभी नहीं होने देंगे पूरा
भाकपा माले नेता अमर चक्रवर्ती ने कहा कि नगर निगम कि मनसा को पूरा कभी नहीं होने देंगे। शहर में पार्क बनेगा और ग्रामीण क्षेत्र के खाली जगहों पर कचरा प्लांट बनाने की योजना का ग्रामीण पूरजोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि पार्क, स्टेडियम आदि योजनाओं का स्वागत करेंगे। लेकिन किसी भी तरह का फिल्टरेशन प्लांट नही बनने देंगे। इस अवसर पर दिनेश कुमार रजक, मनपुरन रजक, शान्ति गोप, अशोक रजक, गौतम महतो, सिदाम दास, रवि गोप, सीना नाथ गोप, निवास गोप, भगवत गोराई, आशा देवी, मंजु देवी, भीम रजक, प्राण गोप ,बंटी कुमार महतो, माया देवी, कुसुम, लता देवी , मानिक गोप , गोपाल गोप, दुलाल गोप, सीताराम महतो सहित अन्य शामिल थे।