Bokaro News: उत्तरी छोटा नागपुर प्रक्षेत्र के आईजी ने किया चास मु. थानेदार अमित को किया निलंबित, जमादार सुशील व एक आरक्षी को लाइन क्लोज
Bokaro News: उत्तरी छोटा नागपुर प्रक्षेत्र के आईजी डॉ माइकल राज एस ने शनिवार को चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमित कुमार राय को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही थाना में पदस्थापित एक जमादार सुशील मिश्रा व एक आरक्षी को पुलिस लाइन क्लोज किया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: उत्तरी छोटा नागपुर प्रक्षेत्र के आईजी डॉ माइकल राज एस ने शनिवार को चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमित कुमार राय को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही थाना में पदस्थापित एक जमादार सुशील मिश्रा व एक आरक्षी को पुलिस लाइन क्लोज किया है। आईजी डॉ राज ने पुलिस के जमीन मामले में दखलअंदाजी के लिए यह कार्रवाई की है। इस खबर की पुष्टि की आईजी ने की है।
क्या है मामला
चास मुफस्सिल थाना परिसर के पास एक विवादित जमीन का भूखंड है। उस जमीन को अवैध कब्जा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उस जमीन पर कब्जाधारी का पशुधन बंधा हुआ था। जिसे आरोपी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में खोल कर भगा दिया गया था। कब्जाधारी ने इस मामले में न्याय के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया। जब आईजी के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने शनिवार को कानूनी करवाई की।