Bokaro News: सरकारी शराब दुकान से 42 लाख 85 हजार का गबन, ऑडिट में पकड़ा गबन का मामला
Bokaro News: झारखंड सरकार की सरकारी शराब दुकान (जेएसबीसीएल संचालित) विदेशी शराब दुकान से 42 लाख 85 हजार 916 रुपए गबन का मामला प्रकाश में आया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: झारखंड सरकार की सरकारी शराब दुकान (जेएसबीसीएल संचालित) विदेशी शराब दुकान से 42 लाख 85 हजार 916 रुपए गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले का खुलासा सरकारी शराब दुकान के संचालन के लिए मेन पावर सप्लाई कंपनी केएस मल्टी फैसिलिटीज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ऑडिट में हुआ है।
एरिया ऑफिसर ने प्राथमिकी दर्ज कराई
ऑडिट में मामला सामने आने के बाद कंपनी के एरिया ऑफिसर वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुंदीबाग मोड़ के समीप स्थित सरकारी शराब दुकान के प्रभारी हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9ए रोड, आवास संख्या 2033 निवासी सुनील सिंह को आरोपी बनाया गया है।
राशि गबन कर हो गया फरार
ऑडिट में ऐसा पाया गया कि आरोपी प्रभारी दो बार में सरकारी शराब दुकान का उक्त राशि गबन कर फरार हो गया है। सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा दास ने बताया कि आरोपी शराब के पुराने सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस पूरी प्रकरण की जांच कर रही है ताकि गबन के मामले का खुलासा किया जा सके।