Bokaro News: HSNI रोग के रोकथाम के लिए ईपीक सेंटर से 10 किलोमीटर (सर्विलांस जोन) का मानचित्र बना करें कार्रवाई

Bokaro News: बोकारो अन्तर्गत कुक्कुट फार्म प्रक्षेत्र से भेजे गये कुक्कुटों के नमुनों में HSNI Avian Influenza से मृत्यु की पुष्टि NIHSAD Bhoapl द्वारा की गई है।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: झारखण्ड राँची, पशुपालन निदेशालय के संयुक्त निदेशक (कु०) द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, बोकारो अन्तर्गत कुक्कुट फार्म प्रक्षेत्र से भेजे गये कुक्कुटों के नमुनों में HSNI Avian Influenza से मृत्यु की पुष्टि NIHSAD Bhoapl द्वारा की गई है। इस रोग के रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश एवियन इन्फ्लूएंजा- 2021 से (संशोधित) एक्शन प्लान के अन्तर्गत गठित आरआर टीम से प्रक्षेत्र के शेष बचे पक्षियों का कलिंग, फीड एवं बिछाली (यूजड एवं अनयूजड), अंडा इत्यादि का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण एवं तत्पश्चात प्रक्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से सम्पूर्ण क्लिनिंग एवं डिस-इंफेक्शन का कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

एवियन इन्फ्लूएंजा से संबंधित निगरानी के साथ रिपोर्ट सौंपे

उपायुक्त विजया जाधव ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विभाग द्वारा उल्लेखित तथ्यों के आलोक में कार्रवाई करते हुए ईपीक सेंटर से 10 किलोमीटर (सर्विलांस जोन) का एक मानचित्र बना कर सभी ग्रामों में एवियन इन्फ्लूएंजा से संबंधित निगरानी के साथ प्रतिवदेन जिला एवं विभाग को समर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *