Bokaro News: बोकारो के लाल राहुल रंजन ने मेहनत व परिश्रम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में 99.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर में तीसरा व झारखंड में हासिल किया पहला स्थान
Bokaro News: बोकारो जिले के लाल सेक्टर 9, बड़ा खटाल निवासी राहुल रंजन कापरी ने अपनी मेहनत और समर्पण से राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में 99.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर में तीसरा व झारखंड में हासिल किया पहला स्थान।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो जिले के लाल सेक्टर 9, बड़ा खटाल निवासी राहुल रंजन कापरी ने अपनी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि बोकारो और झारखंड का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है। राहुल रंजन कापरी ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC, NET, JRF) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में 99.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर में तीसरा और झारखंड में पहला स्थान हासिल किया है।
माता पिता सफलता पर अत्यंत गर्वित
राहुल रंजन कापरी के पिता ललन यादव और माता सुशीला देवी इस सफलता पर अत्यंत गर्वित हैं। ललन यादव, जो एक पशुपालक सेवक हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि एक गोबर काछने वाले का बेटा JRF की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकता है। उन्होंने अपने बेटे की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन का परिणाम है।
डीएसपी ने किया सम्मानित
राहुल की इस सफलता पर बोकारो के डीएसपी आलोक रंजन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में इनके माता-पिता भी मौजूद थे। यह घटना न केवल राहुल की मेहनत और सफलता को सराहने का अवसर थी, बल्कि यह समाज में यह संदेश देने का भी। डीएसपी ने कहा कि अगर इरादा मजबूत हो, तो किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसने यह साबित कर दिया है कि समाज के किसी भी वर्ग से संबंधित व्यक्ति, अगर अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार हो, तो वह किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है।
सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया
राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उनका कहना था कि उनके माता-पिता का कठिन परिश्रम और गुरुजनों का मार्गदर्शन ही उनकी सफलता की कुंजी है। यह घटना समाज को यह प्रेरणा देता है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। राहुल की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर उद्देश्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी बाधा व्यक्ति को अपने लक्ष्य तक पहुंचने से रोक नहीं सकता। राहुल की सफलता एक प्रेरणा है।