Bokaro News: सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने किया पहल, एनएच पर लगाया रेडियम बोर्ड
Bokaro News: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के जरीडीह एवं कसमार थानाक्षेत्र स्थित एनएच में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कसमार पुलिस प्रशासन ने पहल की है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/kasmar: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के जरीडीह एवं कसमार थानाक्षेत्र स्थित एनएच में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कसमार पुलिस प्रशासन ने पहल की है। कसमार पुलिस प्रशासन ने यातायात पुलिस के सौजन्य से जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर व कसमार थाना क्षेत्र के दांतू में सड़क पर साईन बोर्ड व रेडियम युक्त टेप लगाकर दुर्घटना को रोकने की कवायद शुरू कर दी है। इससे पूर्व मेन रोड पर इस तरह की साइन बोर्ड एवं रेडियम टेप की कमी के कारण अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटना घटती रहती थी।
घटना को रोकने के लिए लगाया गया रेडियम युक्त टेप
बोकारो के यातायात थाना प्रभारी रुपेन्द्र कुमार राणा व कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच सड़क जहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, वैसे जगहों में साईन बोर्ड व रेडियम युक्त टेप लगाया गया है। वहीं एनएच सड़क में जहां संकीर्ण मोड़ है, वैसे जगहों में भी घटना को रोकने के लिए रेडियम युक्त टेप लगाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि दांतू से चटनियां मोड़ होते हुए सोनपुरा के रास्ते के तीन मुहाने मोड़ के सामने सड़क सुरक्षा को लेकर ड्रम में रेडियम युक्त टेप लगाया गया। यह यातायात के लिए बेहद जरूरी है, इससे वाहनों की गति पर लगाम लगाई जा सकेंगी।
दूर से ही रास्ते का हो जाएगा आभास
रेडियम लाइट से आमलोगों को वाहन चलाते वक्त दूर से ही रास्ते का आभास हो जाएगा, जिससे भविष्य में सड़क हादसे को रोकने में मदद मिलेगी। इसके लिए यातायात के नियमों का पालन बहुत ही जरूरी है। इस दौरान जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह सहित एएसआई व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।