Bokaro News: 7 मार्च को झारखंड प्रदेश प्रभारी के बोकारो आगमन पर एससी मोर्चा करेगा भव्य स्वागत

Bokaro News: 7 मार्च को झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू सहित अन्य पदाधिकारियों के बोकारो आगमन को लेकर मंगलवार को बोकारो सर्किट में तैयारी को लेकर बैठक की गयी।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बोकारो सर्किट हाउस में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एससी विभाग के जिलाध्यक्ष प्रदीप रजक ने की। आगामी 7 मार्च को झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू सहित अन्य पदाधिकारी बोकारो आ रहे हैं। इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गयी।

डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर करेंगे माल्यापर्ण

जिलाध्यक्ष प्रदीप रजक ने कहा कि 7 मार्च को झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू सहित कई पदाधिकारियों का बोकारो व धनबाद आगमन होने जा रहा है। उनके आगमन पर बोकारो में भव्य स्वागत किया जाएगा। बोकारो आगमन पर कांग्रेस प्रभारी सेक्टर 4 गांधी चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। इस मौके पर कई लोगों ने एससी मोर्चा का दामन थामा। सभी को माला पहनाकर व प्रशस्ती पत्र देकर स्वागत किया गया। संचालन झारखंड प्रदेश सचिव

ये थे मौजूद
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारी बोकारो जिला सचिव सुनील कुमार, बोकारो महानगर अध्यक्ष रवि कुमार राम, सलाहकार ललन आनंदकर, नंदेश्वर बौद्ध, सदस्य संतोष राम, अफजल, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कालिंदी, संतोष कुमार, अमर राम, विपुल कुमार, दीपक कुमार, संदीप राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *