Bokaro News: बोकारो के चास में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन 11 को, मेले में 11 निजी कंपनियां लेगी हिस्सा

Bokaro News: बोकारो के चास में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन 11 को, झारखंड राज्य निजी क्षेत्र स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 और नियमावली 2022 का होगा अनुपालन।

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) परिसर चास में आगामी 11 फरवरी को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। मेले में स्थानीय, अन्य जिलों व राज्यों से 11 कंपनियां शामिल होंगी। सभी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित है। मेले में जिले से संबंधित बेरोजगार युवक–युवतियां शामिल हो सकते हैं। मेले में विभाग द्वारा झारखंड राज्य निजी क्षेत्र स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम और नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

जैसी योग्यता, वैसा मिलेगा पद

विभिन्न कंपनियों के रिक्त पड़े पदों पर अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व कौशल के अनुरूप बहाल किया जाएगा। इन कंपनियों में मैट्रिक, इंटर, आइटीआइ, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। मेले में ट्रेनी, ऑपरेटर, प्रोडक्शन एसोसिएट, सीनियर असिस्टेंट, आरएमओ, नर्स, नाइट गार्ड, ओ. टी. स्टाफ, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, लेथ ऑपरेटर, हेल्पर, असिस्टेंट फीटर, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सेल्स, एचआर एग्जीक्यूटिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, आइटी टेक्निकल, इंश्योरेंस एडवाइजर, ट्रेनिंग इंजीनियर, एसी कोच अटेंडेंट, सेविंग मशीन, बाइकर्स फार डिलीवरी बॉय आदि का पद रिक्त है।

नियोजन कार्ड के साथ मेले में है आना

रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा कौशल विकास से संबंधित प्रमाण पत्र लेकर पहुंचना है। साथ ही, छात्रों को जिला नियोजनालय का कार्ड भी लाना है। राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित अभ्यर्थी ही मेले में हिस्सा ले सकते हैं। इसलिए वैसे अभ्यर्थी जिनके पास निबंधन कार्ड नहीं है वे जिला नियोजनालय से कार्ड बनवा लें। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजु सिन्हा ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन आगामी 11 फरवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) परिसर चास में किया जाएगा। मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा स्थानीय कंपनियां भी शामिल होंगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *