Bokaro News: एसी ने कहा —पैक्स के माध्यम से धान बेचने को लेकर किसानों को करें जागरूक

Bokaro News: अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति वित्तीय वर्ष 24-25 के प्रगति कार्य की समीक्षा की। किसानों को समर्थन मूल्य 2400 प्रति क्विंटल की दें जानकारी।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति वित्तीय वर्ष 24-25 के प्रगति कार्य की समीक्षा की। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया सहित अन्य मौजूद थे। अपर समाहर्ता ने क्रमवार अब तक हुए धान क्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान क्रय के लिए जो चिन्हित पैक्स हैं, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। कृषक मित्रों व अन्य माध्यमों से किसानों को धान क्रय के माध्यम से धान बेचने को लेकर जागरूक करने को कहा। सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2400 प्रति क्विटंल की जानकारी दें। साथ ही जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों का पंजीकरण करने को कहा, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभांवित हो सकें।

लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय हो

एसी ने बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने को कहा गया। वहीं, किसानों को धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अतिरिक्त पैक्सों को भी पंचायतों से टैग करने को लेकर निर्देश दिया गया।

धान क्रय व मीलिंग की रिपोर्ट साप्ताहिक दें

चिन्हित सभी पैक्सों का निरीक्षण प्रतिनियुक्त बीसीओ, जन सेवक को करने को कहा गया। साथ ही साप्ताहिक धान क्रय-मीलिंग की रिपोर्ट जिला को समर्पित करने की बात कहीं। बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। पैक्सों द्वारा किए जा रहे कार्य की मानीटरिंग करें। बैठक में राइस मीलों के संचालक, प्रतिनिधियों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

राईस मिलर ससमय सीएमआर जमा करें

एसी ने सभी पंजीकृत किसानों को एसएमएस भेजने, पंजीकृत वास्तविक किसानों से नियमानुसार धान क्रय करने, राईस मिलर से संपर्क कर ससमय अधिप्राप्त धान मिल में भेजने, राईस मिलर द्वारा ससमय सीएमआर जमा करने को कहा। बैठक में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संबंधित पैक्सों के अध्यक्ष व राइस मीलों के मालिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *