Bokaro News: निजी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के साथ होगा एमओयू, गर्भवती महिलाओं का होगा निःशुल्क अल्ट्रासाउंड 

Bokaro News:उपायुक्त विजया जाधव ने गुरूवार को आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों व जिले की उपलब्धि की जानकारी ली। 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव ने गुरूवार को आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन, वित्तीय समावेशन-कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में किए गए कार्यों व जिले की उपलब्धि को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो सहित अन्य उपस्थित थे।
उपायुक्त ने विभिन्न कार्यों से संबंधित सक्सेज स्टोरी, गूड वर्क का प्रेजेंटेशन संबंधित विभागों को तैयार करने का निर्देश दिया। जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा को डीएमएफटी के माध्यम से किए गए बेहतर कार्यों, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जिले के बेहतर प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में स्वाथ्य विभाग के तहत संचालित सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी (सभी तरह के कर्मी) नियमित बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया। जहां बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन नहीं है, उसे अविलंब स्थापित करने करें। सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद को इसे सुनिश्चित करने को कहा गया।

निजी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के साथ एमओयू से मिला निःशुल्क जांच की सुविधा

सभी प्रखंडों में चिन्हित निजी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के साथ एमओयू के कार्य को सिविल सर्जन को अविलंब पूरा करते हुए उसका प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। जहां गर्भवती महिलाएं निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेगी। निजी क्लिनिकों का भुगतान विभाग द्वारा सीधे किया जाएगा। समीक्षा क्रम में डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले के किसानों के लिए कृषि बुलेटीन नियमित रूप से जारी करने का निर्देश दिया। उन्हें किसानों के लिए मौसम का पूर्वानुमान, कौन सी फसल लगाएं, कब क्या करें आदि से संबंधित जानकारी साझा करने का निर्देश दिया गया।

वीएचएसएनडी का कैलेंडर तैयार करें 
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता को प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले विलेज हेल्थ सैनिटेशन न्यूट्रेशन डे (वीएचएसएनडी) का कैलेंडर तैयार कर उसका प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डेयरी-पशुपालन विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि से संबंधित सक्सेज स्टोरी तैयार करने को कहा गया। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। मौके पर डीएससी अतुल कुमार चौबे, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *