Bokaro News: वेलमार्क अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, की जांच की मांग
Bokaro News: वेलमार्क अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, की जांच की मांग
Bokaro News: बोकारो के नयामोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति मंतोष सोरेन (49 वर्षीय ) की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करने लगे।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के नयामोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति मंतोष सोरेन (49 वर्षीय ) की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करने लगे। मृतक के भाई आनंद सोरेन ने मौजूद जया कुमारी दंडाधिकारी को उपायुक्त के नाम आवेदन सौंप कर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। देर रात तक अस्पताल में मृतक के परिजनों का आना-जाना लगा रहा। बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास टीम के साथ अस्पताल में डटे रहे।
9 अक्टूबर को इलाज के लिए कराया था भर्ती
आवेदन में कहा गया है कि मैं अपने भाई मंतोष सोरेन को 9 अक्टूबर को ईलाज कराने के लिए वेलमार्क अस्पताल नया मोड़ में भर्ती कराया था। 20 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया। 22 अक्टूबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर पुनः अस्पताल में दाखिल कराया गया। इसके बाद भाई को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। दंडाधिकारी जया कुमारी व बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास मामले की जांच में जुटे हुए हैं।