Bokaro News: डिवाइन संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक

Bokaro News: बोकारो के कसमार प्रखंड के डुमरकूदर गांव में बुधवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो (गीत एवं नाटक प्रभाग), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छता पखवाड़ा, एक पेड़ मां के नाम विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: बोकारो के कसमार प्रखंड के डुमरकूदर गांव में बुधवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो (गीत एवं नाटक प्रभाग), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छता पखवाड़ा, एक पेड़ मां के नाम विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डिवाइन नामक सामाजिक संस्था की टीम ने सचिव हलधर महतो के दिशा निर्देशन में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने स्वच्छता, पौधारोपण, पोषण और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक नाटक देखा और कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। कलाकारों ने लोक भाषा और हास्य के माध्यम से संदेश को इस तरह पेश किया कि ग्रामीण सहज रूप से उससे जुड़ गए। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के अभियान गांवों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे लोगों को सरकारी योजनाओं और सामाजिक मुद्दों पर कई जानकारियां मिली। नुक्कड़ नाटक में सुनम पिंगुआ, जेमा पूर्ति, भारती कुमारी, सुनीता देवी, रामेश्वर हेम्ब्रम, सुनील कुमार, प्रकाश नायक, धीरेन महतो, संजय वर्मा, जगाल तांडी, रामकिशुन महतो आदि ने अभिनय किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *