Bokaro News: जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया जांच अभियान, चीरा चास व पेंक नारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज
Bokaro News: खनन विभाग व पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अवैध खनन और खनिज परिवहन के विरुद्ध गुरूवार को सघन जांच अभियान चलाया गया।
न्यूज इंप्रेशन संवाददाता
Bokaro : खनन विभाग व पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अवैध खनन और खनिज परिवहन के विरुद्ध गुरूवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। चीरा चास थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चीरा चास के समीप चलाए गए अभियान में अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन एवं प्रेषण करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। दोनों ट्रैक्टरों को विधिवत जब्त कर चीरा चास थाना को सुपुर्द किया गया और इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं, पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कंजकिरो क्षेत्र में भी छापामारी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कंजकिरो बस्ती के समीप पहाड़ पर अवैध पत्थर खदान पाया गया। मौके से एक स्टोन बोल्डर लदा ट्रैक्टर भी पकड़ा गया। हालांकि, उक्त ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में वाहन मालिक व अन्य लोगों द्वारा भीड़ जुटाकर ट्रैक्टर को बलपूर्वक छुड़ाया गया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। इस अवैध गतिविधि में संलिप्त वाहन मालिक व अन्य लोगों के विरुद्ध पेक नारायणपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों अभियानों में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो व पुलिस बल मौजूद थी। जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि अवैध खनन, परिवहन व खनिज चोरी के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।