Bokaro News: चास के मानसरोवर अपार्टमेंट में लोहा कारोबारी के घर जीएसटी की छापेमारी, जमशेदपुर जीएसटी टीम ने की छापेमारी

Bokaro News: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड चास नगर निगम के पुराना कार्यालय के समीप मानसरोवर अपार्टमेंट के ब्लॉक डी में रहने वाले लोहा कारोबारी प्रदीप कलबलिया के घर में जीएसटी की छापेमारी हुई।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड चास नगर निगम के पुराना कार्यालय के समीप मानसरोवर अपार्टमेंट के ब्लॉक डी में रहने वाले लोहा कारोबारी प्रदीप कलबलिया के घर में जीएसटी की छापेमारी हुई। जमशेदपुर की जीएसटी टीम ने जांच पडताल के बाद छापेमारी की। मंगलवार सुबह करीब सात बजे चार गाड़ियों से पहुंचे। जिसमें दस से अधिक अधिकारी थे। अधिकारियों ने संबंधित कागजातों की जांच की। जांच अभियान देर शाम तक चला। छापेमारी के दौरान अपार्टमेंट के चारों तरफ पुलिस बल तैनात किए गये थे। साथ ही अपार्टमेंट में आने जाने वाले पर भी नजर रखी जा रही थी। प्रदीप के घर दूध सहित अन्य सामग्री पहुंचाने वालो को भी सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया था। बाद में अपार्टमेंट के गार्ड ने प्रदीप के आवास में रोजमर्रा के सामान पहुंचाये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जीएसटी गड़बड़ी से संबंधित बताया जा रहा है जो जमशेदपुर से जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *