Bokaro News: अनाथ शिशु के भरण-पोषण में सहयोग करने की फरियाद लेकर दादा दादी जनता दरबार में पहुंचे

Bokaro News: उपायुक्त अजय नाथ झा के पहल पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया, ताकि शिशु को शीघ्र सरकारी सहायता प्राप्त हो सके।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में भावनात्मक मामला पहुंचा। मामला ऐसा की हर दिन भावुक हो गया, चाहे अधिकारी हो या आमजन। करीब 15 दिन के शिशु को उसके दादा दादी लेकर उपायुक्त के दरबार में पहुंचे। जिसकी मां इस दुनिया में नहीं रही। करीब 15 दिन पहले सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती महिला की मौत सिजेरियन ऑपरेशन के महज दो घंटे के बाद हो गई थी। शिशु बिल्कुल स्वस्थ था। इस अनाथ शिशु के भरण-पोषण के लिए दादा-दादी उपायुक्त अजय नाथ झा से सहायता की गुहार लगाई। उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया, ताकि शिशु को शीघ्र सरकारी सहायता प्राप्त हो सके।

कुल 46 मामलों पर सुनवाई की गई  

जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं की क्रमवार सुनवाई की गई। कुल 46 मामलों पर सुनवाई की गई। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने व लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन भी किया। 

सभी प्रखंडों में भी आयोजित हुआ जनता दरबार

उपायुक्त के निर्देशानुसार जनता दरबार का आयोजन सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी किया गया, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा स्थानीय स्तर पर प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की गई। स्थानीय स्तर पर निष्पादित किए जा सकने वाले मामलों का समाधान मौके पर किया गया। मौके पर डीपीएलआर मेनका, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) पियुष कुमार, डीएसई अतुल कुमार चौबे सहित अन्य जिला स्तरीय 

दो अभ्यर्थियों को उपायुक्त ने सौंपे नियुक्ति पत्र

जनता दरबार के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में दो अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह नियुक्ति आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से की गई है। नियुक्त अभ्यर्थियों में लता कुमारी, पिता स्व. योगेश्वर गोराई – चंदनकियारी प्रखंड में योगदान हेतु एवं श्रीमती रिंकी कुमारी, पिता श्री ललन गुप्ता–चास प्रखंड में योगदान हेतु मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पद पर बहाल की गई हैं। उपायुक्त ने दोनों कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *