Vijaya Dashmi: विजयादशमी पर रेलवे ग्राउंड बोकारो में आतिशबाजी के बीच रावण दहन समारोह

Vijaya Dashmi: विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार शाम बोकारो स्टील सिटी के रेलवे ग्राउंड में भव्य रावण दहन समारोह का आयोजन किया गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार शाम बोकारो स्टील सिटी के रेलवे ग्राउंड में भव्य रावण दहन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर एसपी हरविंदर सिंह, एआरएम विनीत कुमार, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा आदि उपस्थित रहे। ज्यों ही सूर्य अस्त हुआ, रावण के ऊंचे पुतले में अग्नि प्रज्वलित की गई, पूरा मैदान आतिशबाजी की रंगीन रोशनी और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। आकाश में छूटते आतिशबाजी के फूल जैसे हर हृदय में भक्ति और उल्लास का दीप प्रज्वलित कर रहे हों।

रावण की भक्ति में संयम और परोपकार का समावेश नहीं

इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिलावासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रावण का अंत केवल एक व्यक्ति का अंत नहीं था। वह महान ज्ञानी था, किंतु अपने ज्ञान पर अहंकार कर बैठा। उसके ज्ञान में परोपकार का भाव नहीं था, बल्कि अहंकार से भरा हुआ था। वह अत्यंत बड़ा भक्त था, पर उसकी भक्ति में संयम और परोपकार का समावेश नहीं था। वह अपार शक्ति का धनी था, परंतु उस शक्ति में संरक्षण का भाव नहीं था। रावण का अंत हमें यह सिखाता है कि ज्ञान, शक्ति और भक्ति का उपयोग केवल व्यक्तिगत गौरव के लिए नहीं, बल्कि समाज के हित, विकास, संरक्षण और आगे ले जाने के लिए करना चाहिए। इसी भाव को हमें आत्मसात करना है और अपने जीवन में उतारना है। यह पर्व हमें एक जुट होकर समाज व राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा देता है।

नशा, हिंसा और कटुता जैसे रावण को अपने अंदर से समाप्त करें : एसपी

मौके पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आम जनों से अपील किया किया कि इस पर्व की भावना को जीवन में उतारकर बुराई, नशा, हिंसा और कटुता जैसे रावण को अपने अंदर से समाप्त करें तथा समाज में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ाएं। वहीं, एआरएम विनीत कुमार ने कहा कि विजयादशमी की भावना को केवल एक दिन के उत्सव तक सीमित नहीं रखें, आमजन इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दें। एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा ने भी आम लोगों को विजय दशमी की शुभकामनाएं* दी। मौके पर उपस्थित लोगों- आयोजन समिति के सदस्यों ने भगवान श्री राम के जयकारों के बीच एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *