Bokaro News: वेस्टर्न फॉर्म में डांडिया कार्यक्रम देर तक जारी, प्रशासन ने जबरन कराया बंद
Bokaro News: प्रशासन ने कार्यक्रम को रात 10:30 बजे तक आयोजित करने की दी थी अनुमति, आयोजकों ने बढ़ाते रात 11 बजे तक रखा जारी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: दुर्गा पूजा के अवसर पर बोकारो के नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फॉर्म में आयोजित डांडिया कार्यक्रम को आयोजकों ने बढ़ाते हुए रात 11 बजे तक जारी रखा। एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा के निर्देश पर कार्यक्रम को जबरन बंद कराया गया। यह कदम निर्धारित समय के उल्लंघन के कारण उठाया गया। एसडीओ चास ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण और नियमों के तहत संपन्न हों। आयोजकों को समय सीमा का कड़ाई से पालन करना चाहिए था। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को रात 10:30 बजे तक आयोजित करने की अनुमति दी गई थी।