Bokaro News: दशहरा में संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखें, भड़काऊ गीतों पर रहेगा प्रतिबंध, तय मानकों का अनुपालन करने वाले पूजा पंडाल समितियों किया जाएगा पुरस्कृत 

Bokaro News: न्याय सदन स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा– निर्देश।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: न्याय सदन स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिले के विभिन्न पूजा आयोजन समिति के सदस्य/प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) – अंचलाधिकारी (सीओ), थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा– दशहरा (रावण दहन) को श्रद्धा, पवित्रता और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान व्रतियों की आस्था और निष्ठा का ध्यान रखना सभी पूजा समितियों और श्रद्धालुओं के लिए जरूरी है। उन्होंने समिति सदस्यों द्वारा सड़कों पर बह रहे गंदे पानी–जल जमाव की समस्या को दूर करने के दिशा में अविलंब पहल करने* का निर्देश दिया। बीडीओ-सीओ–थाना प्रभारियों को ऐसे स्थलों को चिन्हित कर समिति सदस्यों के सहयोग से तत्कालिक व्यवस्था की बात कहीं। उपायुक्त ने अधिकारियों और समितियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए और कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो।

शांति समिति सदस्यों को पहचान पत्र और आभार पत्र

उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी शांति समिति सदस्यों को पहचान पत्र उपलब्ध कराएं। साथ ही, दुर्गापूजा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होने पर *समिति सदस्यों को प्रशासन की ओर से आभार पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने पूजा के दौरान पंडाल परिसर –आस पास क्षेत्र में महिलाओं– बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूजा समितियों को भी अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

अफवाहों पर नहीं दें ध्यान

डीसी – एसपी ने जिलावासियों से अपील किया कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब स्थानीय प्रशासन, जिला नियंत्रण कक्ष को देने को कहा। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा। द्वय पदाधिकारियों ने सभी बीडीओ – सीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, एसडीपीओ और एसडीओ को निर्देश दिया कि वे लगातार सोशल मीडिया की निगरानी करें। किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सूर्य सानिध्य में हो माता का विसर्जन, रहेगी विशेष चौकसी

उपायुक्त ने सभी समितियों को निर्देश दिया कि मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन सूर्य सानिध्य में ही किया जाए। कहा कि विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। प्रशासन ने सभी विसर्जन घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है, ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा दोनों बनी रहे। ज्यादा गहरे पानी में विसर्जन के लिए कोई नहीं जाएं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तय मानकों के अनुरूप पूजा का संचालन करने वाले समितियों को पुरस्कृत –सम्मानित किया जाएगा। विसर्जन में पूजा समिति डीजे का इस्तेमाल नहीं करें – भजन कीर्तन, पारांपरिक तरीके से विसर्जन सुनिश्चित करें।

पूजा पंडालों में हेल्प डेस्क–सूचना सहायता केंद्र

सभी पूजा पंडालों में बच्चों एवं महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क* बनाया जाएगा। वहीं, सूचना – सहायता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा आयोजन समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी और प्रतिबंध

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। भड़काऊ गीतों या आपत्तिजनक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। समिति सदस्यों को कहा गया है कि वे इस दिशा में विशेष सावधानी बरतें। उपायुक्त ने कहा कि सभी अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी – बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखें। पिछले 10 वर्ष तक संबंधित क्षेत्रों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने/कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने को कहा।

सभी आपसी समन्वय स्थापित कर दायित्व निर्वहन करें: एसपी

वहीं, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने एसडीओ – एसडीपीओ, थाना प्रभारी – बीडीओ/सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा–दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने – दायित्वों के निर्वहन को लेकर दिशा–निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें। क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने, एसडीपीओ/थाना प्रभारी को नियमित स्वयं गश्ती करने को कहा। उन्होंने कहा कि, आम जनों की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। इससे कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे सहूलियत होगी। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए परिवर्तन से भी सभी को अवगत कराया।

अग्निशमन विभाग एवं भवन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य

इससे पूर्व, अनुमंडल पदाधिकारी चास/बेरमो* ने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी अपने–अपने क्षेत्र के पूजा समितियों को इससे अवगत कराएंगें कि उन्हें अस्थायी विद्युत कनेक्शन संबंधित विभाग से प्राप्त करना है। साथ ही, विद्युत विभाग/अग्निशमन विभाग एवं भवन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है।

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *