Bokaro News: AC ने लंबित निलाम पत्र वाद मामलों का निष्पादन दिया जोर, कहा— लापरवाही किसी भी स्थिति में नहीं की जाएगी बर्दाश्त

Bokaro News: सोमवार को राजस्व एवं न्यायालय वाद मामलों की समीक्षा बैठक अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने चास व बेरमो डीसीएलआर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज अपील के मामलों पर नियमित सुनवाई कर इन्हें करें शीघ्र निष्पादित।

 

Bokaro: बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को राजस्व एवं न्यायालय वाद मामलों की समीक्षा बैठक अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने की। समीक्षा के दौरान चास व बेरमो डीसीएलआर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज अपील के मामलों पर नियमित सुनवाई कर इन्हें शीघ्र निष्पादित करें। लंबित मामलों के कारण आम जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त के जनता दरबार में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए समयबद्ध कार्रवाई जरूरी है। बैठक में निलाम पत्र वाद पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित निलाम पत्र वाद मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के साथ किया जाए। एसी ने कहा कि इन मामलों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी। प्रत्येक माह संबंधित एसडीओ चास-बेरमो अपने स्तर से प्रगति रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

निलाम पत्र के निष्पादन में पदाधिकारी नहीं ले रहे रूचि

अंचलधिकारी व जिला निलाम पत्र पदाधिकारी मामलों के निष्पादन में रूचि नहीं ले रहे हैं, यह सही नहीं है। भू-मापी से संबंधित मामलों की धीमी प्रगति पर अपर समाहर्ता ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने क्रम वार 30, 60 व 90 दिनों तक लंबित आवेदनों पर समीक्षा की। कहा कि सीओ यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में अधिक दिनों तक कोई भी मामला लंबित नहीं रहे। उन्होंने सभी पुराने मामलों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निष्पादन करने को कहा। सरकारी भूमि, सड़क व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसी ने सभी सीओ, नगर निगम चास व नगर परिषद फुसरो को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व वसूली पर दिया विशेष बल

राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति पर एसी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया। जिन विभागों का प्रदर्शन असंतोषजनक पाया गया, उन्हें आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए गए। बैठक में अपर समाहर्ता ने राजस्व न्यायालय वाद मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा किया जाए और जनता को शीघ्र न्याय मिले। मौके पर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *