Bokaro News: महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, उपायुक्त ने कहा—कार्य स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी विभाग तैयार करें मसौदा

Bokaro News: सभी संकूल साधन सेवी (सीआरपी) – प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) 03 दिनों में सभी विद्यालयों का सिक्यूरिटी आडिट कर, जिला को सौंपे प्रतिवेदन।डीटीओ शराब पिकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध चलाएं अभियान, स्कूल बस/वैन में सुरक्षा मानकों का करें पालन।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 

Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से उपायुक्त अजय नाथ झा ने सोमवार को भारती कुमारी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य (प्रकरण संख्या 5136/2024) में पारित आदेश के अनुपालन को लेकर वीडियो संवाद (वीसी) के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) एवं अंचल अधिकारियों (सीओ) के साथ बैठक की। बैठक में महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा, विद्यालयों में बच्चों व महिला कर्मियों की सुरक्षा एवं परिवहन सुरक्षा पर विशेष बल*l दिया गया।

विद्यालयों में बच्चों व महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने सभी विद्यालय प्रबंधन को बच्चों और महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने होंगे। प्रत्येक विद्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को 3 दिनों के भीतर ठोस सुरक्षा मैक्नीज्म तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।

विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट करें

उपायुक्त ने सभी संकुल साधन सेवी (सीआरपी) एवं प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) 03 दिनों के भीतर विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट करेंगे। ऑडिट रिपोर्ट जिला मुख्यालय को समर्पित करेंगे। इस कार्य की निगरानी डीईओ/डीएसई करेंगे। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को निर्देशित किया गया कि शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कठोर अभियान चलाएं। सभी स्कूल बस/वैन में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए। वाहनों में जीपीएस लगाएं, बस/वैन में विद्यालय के शिक्षक बच्चों को लाने – ले जाने के क्रम में उपस्थित रहे।

आंतरिक शिकायत निवारण समिति का गठन

उपायुक्त ने सभी विभागों को कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और शिकायत निवारण के लिए आंतरिक शिकायत निवारण समिति गठित करनी होगी। जिला स्तर पर भी समिति गठित कर महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जनसंपर्क विभाग चलाएं जागरूकता कार्यक्रम

बैठक में उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों, हेल्पलाइन नंबरों और शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी व्यापक स्तर पर जनसाधारण तक पहुचाएं, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।

खेल पदाधिकारी से करें शिकायत

उपायुक्त ने खिलाड़ियों–सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चियों –महिलाओं के साथ भी अगर कोई दुव्यर्वहार होता है, तो जिला खेल पदाधिकारी को शिकायत करें। उन्हें नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आता है तो चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग समयबद्ध कार्रवाई करें और जागरूकता अभियान चलाकर समाज में सुरक्षा और संवेदनशीलता का वातावरण सुनिश्चित करें। मौके पर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *