Bokaro News: ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन, एसडीओ चास एवं ट्रैफिक डीएसपी ने जारी

Bokaro News: ईद मिलाद-उन-नबी पर्व 5 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ मनायेंगे। जिसको लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: ईद मिलाद-उन-नबी पर्व 5 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ मनायेंगे। इस अवसर पर तकरीर मिलाद, फातिहा, नात-ए-कलाम आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा जुलूस भी निकाला जायेगा। जुलूस में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी के कारण यातायात पर दबाव बढ़ेगा और आमजनों को कठिनाई हो सकती है। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा निम्नलिखित व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
एनएच 32-तेलगड़िया मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक

-समयः सुबह 8ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक
-सड़क के बायीं ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
-सभी वाहन सड़क के दाहिनी ओर से चलेंगे।

एन.एच. 32- उकरीद मोड़ से रेल फाटक (बालीडीह) तक

-समयः दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक
-सड़क के बायीं ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
-सभी वाहन सड़क के दाहिनी ओर से चलेंगे।

नयामोड़ से उकरीद मोड़ मार्ग

-जुलूस के दौरान नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
-नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-12 मोड़ दृ पुलिस केन्द्र मोड़ दृ उकरीद मोड़ मार्ग से परिचालित होंगे।

एसडीओ व ट्रैफिक डीएसपी ने की अपील

गुरुवार को चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने सभी वाहन चालकों व आमजनों से अपील किया है कि वह निर्धारित समयावधि में धैर्य एवं सहयोग बनाये रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें। संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *