Bokaro News : बोकारो जिले के 75 खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती सम्पन्न…1 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए की गई बन्दोबस्ती

Bokaro News : बोकारो जिले के 75 खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती से राज्य सरकार को कुल 125,13,46,059/- रूपये से अधिक उत्पाद राजस्व की होगी प्राप्ति।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: 22 अगस्त 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्त्ता मो मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो जिला की कुल-75 (पचहत्तर) खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती कुल 33 समूहों में ई-लॉटरी के माध्यम से ऑनलाईन विधि द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष-2025-26 की शेष अवधि के लिए* सम्पन्न कराई गई। मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धरंजय कुमार सहित सभी अधिनस्थ उत्पाद पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति थे। सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि उक्त बन्दोबस्ती प्रक्रिया में कुल 546 आवेदक सम्मिलित हुए, जिसमें कुल-75 (पचहत्तर) खुदरा उत्पाद दुकान आवंटित की गई, जिससे राज्य सरकार को कुल 125,13,46,059/- (एक अरब 25 करोड़ 13 लाख 46 हजार 59 रुपए ) रूपये से अधिक उत्पाद राजस्व की प्राप्ति होगी। यह खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती माह 01 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *