Bokaro News: कसमार सीएचसी की डॉ रेखा को सिविल सर्जन ने किया शो कॉज, रात्रि पाली में खुद के बजाय किसी व्यक्ति से कर रही थी ड्यूटी

Bokaro News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार में पदस्थापित डॉ रेखा कुमारी रात्रि पाली में खुद को ड्यूटी करने के बजाय अनजान व्यक्ति कर रही थी ड्यूटी। सिविल सर्जन ने डॉ रेखा को किया शो कॉज।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 

Boakro : रात्रि पाली में सरकारी डॉक्टर के ड्यूटी नहीं करने का मामला आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है। लेकिन अभी बोकारो जिले के कसमार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसा मामला सामने आया है कि अस्पताल में पदस्थापित डॉ रेखा कुमारी रात्रि पाली में खुद को ड्यूटी करने के बजाय, किसी ऐसे व्यक्ति को ड्यूटी करने के लिए बैठा दिया जो डॉक्टर नहीं है। स्वास्थ्य महकमा और आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को स्वस्थ विभाग के सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए डॉ रेखा को शो कॉज किया है।

किसी व्यक्ति से ड्यूटी करवाना गंभीर मामला 

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि अपनी ड्यूटी के बदले किसी अन्य व्यक्ति से ड्यूटी करवाना गंभीर मामला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी। मालूम हो कि शनिवार शाम कसमार सीएचसी में कुछ ग्रामीणों ने जब इलाज के दौरान एक अज्ञात युवक को इलाज करते देखा तो शंका हुई, तो पता चला कि डॉ रेखा कुमारी ने अपनी ड्यूटी के बदले उक्त युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है।

ग्रामीणों ने मचाया बवाल 

इस नजारे को देखकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बवाल मचाया। इस मामले की जानकारी सिविल सिविल सर्जन को दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसकी शिकायत बोकारो उपायुक्त से की जाएगी।सिविल सर्जन ने डॉ रेखा को शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जवाब के बाद कयास लगाया जा रहा कि चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होगी। ग्रामीणों का कहना है कि इलाज के दौरान अगर मरीज की मौत हो जाती तो इसका जिम्मेवार कौन होता? सरकार ड्यूटी करने के लिए एक डॉक्टर डेढ़ लाख से अधिक वेतन देती है। डॉक्टर ड्यूटी करना नहीं चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *