Bokaro News: बोकारो उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट, आमजन रहें सतर, साइबर फ्रॉड के विरुद्ध हो रही कार्रवाई
Bokaro News: बोकारो उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट, नाम एवं प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक आइ.डी. बनाई गई है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: उपायुक्त बोकारो अजय झा के नाम एवं प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक आइ.डी. बनाई गई है, जिसके माध्यम से दूसरों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा हैं। यह साइबर फ्रॉड का मामला है।
सतर्कता बरतें, किसी भी प्रकार की मांग या लिंक से रहें दूर
इस संबंध में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आमजनों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट या फोन नंबर से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन/लिंक भेजा जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर फेसबुक को रिपोर्ट करें। साथ ही, मैसेंजर एवं किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से बचें। फर्जी फेसबुक एकाउंट https://www.facebook.com/share/18paJRfgCm/ है।
यदि किसी व्यक्ति की निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ है या आर्थिक क्षति हुई है, तो वह इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या अपने निकटवर्ती थाना में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उक्त मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी गई है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त का फेसबुक अकाउंट का लिंक एवं मोबाइल नंबर निम्न हैं :
https://www.facebook.com/share/15xrAMJVS3/
https://www.facebook.com/share/1GKf5cTudp/
मोबाइल नंबर: 9470526005 (वाट्सएप)
उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य फेसबुक प्रोफाइल या नंबर से वाट्सएप जाता है, तो वह फर्जी है। आमजन सतर्क रहे, साइबर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।