Bokaro News: झारखंड के मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर चंदनकियारी इंजीनियरिंग कालेज का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Bokaro News: उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को चंदनकियारी क्षेत्र के प्रमुख संस्थानों, कार्यालयों एवं विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को चंदनकियारी क्षेत्र के प्रमुख संस्थानों, कार्यालयों एवं विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिया। उपायुक्त ने सबसे पहले चंदनकियारी स्थित नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के संभावित दौरे और उद्घाटन समारोह को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इस क्रम में जर्मन हैंगर अधिष्ठापन, सड़क निर्माण–प्रवेश/निकासी को लेकर स्थान चिन्हित किया। एसडीओ– बीडीओ/थाना प्रभारी को हैलीपैड स्थल चिन्हित करने को कहा। उन्होंने कार्यरत एजेंसी से कालेज निर्माण/रंग–रोगन आदि के संबंध में जानकारी ली। साथ ही, कॉलेज परिसर की साफ–सफाई, समतलीकरण,इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति एवं सुरक्षात्मक पहलुओं की समीक्षा करते हुए तैयारियों को दुरुस्त करने को कहा।

आइटीआइ परिसर में अव्यवस्था– एक सप्ताह में सुधार का दिया अल्टीमेटम

उपायुक्त ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) चंदनकियारी का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में परिसर में उगे झाड़ियां और शौचालय में व्याप्त गंदगी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्वच्छता और रख-रखाव की व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह एसडीओ चास को एक सप्ताह बाद पुनः संस्थान का निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने संस्थान के पिछले तीन वर्ष के आवंटन और खर्च, साफ –सफाई का कार्य कौन एजेंसी कर रही है, इस पर कितना खर्च हो रहा है आदि का जांच चंदनकियारी बीडीओ/सीओ को कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व, उन्होंने आइटीआइ में अध्ययनरत छात्रों, संचालित विभिन्न ट्रेडों सर्वेयर, ईलेक्ट्रिकल, फिटर और वेल्डर में नामांकन की जानकारी ली।

स्टेडियम में बिजली व जल निकासी की समस्या दूर करें

उपायुक्त व टीम के द्वारा चंदनकियारी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उपायुक्त ने इसे खिलाड़ियों के लिए पूर्णतया अनुकूल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने थ्री फेज विद्युत कनेक्शन को लेकर व्याप्त समस्या को दूर करने, मैदान से जल निकासी और अन्य संरचनात्मक खामियों को दूर करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुन को कहा। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श खेल वातावरण स्टेडियम में सुनिश्चित करने को कहा।

रिकॉर्ड दुरुस्त करने का निर्देश

उपायुक्त ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय चंदनकियारी का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के आगत –निर्गत पंजी, कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर, रजिस्टर–टू और लंबित दाखिल–खारिज मामलों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की। उन्होंने परिसर की स्वच्छता, शौचालयों की नियमित साफ – सफाई एवं कार्यालय अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण का निर्देश दिया।

खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र में कराएं गुणवत्तापूर्ण भोजन

उपायुक्त ने चंदनकियारी आवासीय एथलेटिक्स बालक प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर – विभिन्न कमरों का जायजा लिया। इस क्रम में खिलाड़ियों ने भोजन की गुणवत्ता एवं मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने को लेकर उपायुक्त से शिकायत की। जिस पर उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को मामले की जांच करने, संबंधित एजेंसी को जांच होने तक रसोई का संचालन करने पर रोक लगाने और सेंटर फार एक्सीलेंस में प्रतिनियुक्त एजेंसी से तत्काल खिलाड़ियों को निर्धारित मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सीएचसी में साफ-सफाई और सूचना बोर्ड लगाएं

उपायुक्त व टीम ने चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण करते हुए परिसर की स्वच्छता, जल निकासी, अस्पताल के छत से पानी रिसाव, मुख्य द्वार पर ओपीडी चिकित्सकों की जानकारी देने वाले बोर्ड की स्थापना को लेकर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा. तृप्ती तथा कार्यालय को घर के समान समझ नियमित सफाई करने की बात कहीं। उन्होंने सीएचसी को वैकल्पिक मार्ग से मुख्य सड़क तक संपर्क हेतु अविलंब सड़क निर्माण का टेंडर निकालने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, मातृ शिशु कक्ष, डाटा प्रबंधक कार्यालय, प्रतिक्षा कक्ष आदि का जायजा लिया। इस क्रम में उपायुक्त ने सीएचसी में जन्मी दो नवजात बेटियों को आशिर्वाद दिया। उनके अभिभावकों को बेटी होने पर गर्व करने और प्यार से उनका पालन –पोषण करने, उन्हें सामान अधिकार देने को कहा।

मनरेगा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

उपायुक्त व टीम ने चंदनकियारी के झालवारदा पंचायत के वोदुआ टोला में मनरेगा* अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने संचालित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने उद्यान विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र को निर्देशित किया कि जिले में स्थापित सभी आम बागवानी परियोजनाओं की गुणवत्ता, खामियों एवं सुधार संबंधी सुझावों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मौके पर जियाडा के तहत सोलर योजना से लाभुकों को अच्छादित करने को कहा। उन्होंने बोकारो को कृषि जिले के रूप में प्रसिद्धि दिलाने को कहा। उपायुक्त व टीम ने क्रमवार लाभुक नमिता कुमारी, निशा कुमारी, पुटकी देवी, छवि बाला, सिंधु देवी, अबला देवी के जमीन पर आम बागवानी, लाभुक नमिता देवी के जमीन पर सिंचाई कूप–अबुआ आवास योजना एवं सिंधु देवी के जमीन पर बकरी शेड योजना का निरीक्षण किया।

विधायक व वरीय अधिकारियों की रही उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीडीओ अजय वर्मा, सीओ रवि आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *