Bokaro News: दिव्यांग भाविक वसा को घर जाकर बैंक प्रबंधन ने किया पेंशन भुगतान

Bokaro News: जिला समन्वय समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया था। बैंक से समन्वय कर समस्या का कराया समाधान, परिजनों ने डीसी के प्रति जताया आभार।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: पिछले दिनों समाहरणालय सभागार में आहूत जिला समन्वय समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया था, जिसमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग भाविक वसा (पिता कमलेश वसा, उम्र-30 वर्ष) को अप्रैल 2025 से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा था। इसका कारण था, एक्सिस बैंक खाते का ई-केवाईसी पूरा नहीं हो पाना, जिसके चलते बैंक ने भुगतान बंद कर दिया था। दिव्यांग के परिजनों ने बेरमो बीडीओ से शिकायत की थी। जिस पर उन्होंने मामले से सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पियूष को अवगत करवाया। उन्होंने समन्वय समिति की बैठक में डीसी अजय नाथ झा के समक्ष शिकायत को रखा। बताया कि विभाग द्वारा प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन भुगतान किया जा रहा है।

डीसी ने मामले को लिया गंभीरता से
डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, बीडीओ बेरमो मुकेश कुमार एवं एलडीएम को निर्देशित किया कि वह समस्या को दूर कर दिव्यांग हितग्राही को अविलंब पेंशन उपलब्ध कराएं। डीसी के निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रशासन के पहल पर गुरुवार बैंक कर्मियों द्वारा भाविक वसा को उनके घर जाकर लंबित पेंशन भुगतान किया गया। मौके पर बेरमो बीडीओ उपस्थिति थे। उन्होंने कहा कि अब भाविक वसा को नियमित रूप से पेंशन मिलता रहेगा। इस मानवीय पहल के लिए दिव्यांग परिवार ने डीसी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *