Bokaro News: लगातार बारिश से गरगा व दामोदर नदी किनारे फ्लैश फ्लड की संभावना, नदी किनारे व निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों के लिए सतर्क रहने की अपील
Bokaro News: बोकारो जिले में लगातार हो रही बारिश से गरगा एवं दामोदर नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की आशंका जताई गई है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण गरगा एवं दामोदर नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की आशंका जताई गई है। विशेष रूप से नदी किनारे व निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों के लिए।
उपायुक्त ने की अपील, आम जन रहें सतर्क
उपायुक्त अजय नाथ झा ने आमजनों से अपील किया है कि वे नदियों के किनारे, घाट, पुल-पुलियों एवं निचले इलाकों में अनावश्यक रूप से नहीं* जाएं। पानी के बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और *किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तत्काल* सूचित करें।
नदी किनारे व निचले इलाकों में बरते विशेष सतर्कता
जिन क्षेत्रों में पानी का बहाव अधिक है या जलभराव की संभावना बनी हुई है, वहाँ के लोगों को पहले से आवश्यक तैयारी रखने तथा ऊँचे व सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।
आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट मोड पर रहने का दिया निर्देश
जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम, राजस्व कर्मी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है। संबंधित क्षेत्रों में नियमित निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके।
आमजन प्रशासनिक मदद के लिए करें संपर्क
किसी भी आपदा संबंधी सूचना या मदद के लिए आमजन जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्याः 06542-223705/223475 / डायल 100 एवं 112 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।