Bokaro News: लगातार बारिश को देखते हुए सतर्कता बरतें, उपायुक्त जिले के सभी Bokaro News: पुल-पुलिया, भवन व निर्माण कार्यों की जाँच के दिए निर्देश
Bokaro News: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार शाम जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार शाम जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी पुल-पुलिया, भवनों तथा अन्य निर्माण कार्यों की तत्काल जांच कर यह सुनिश्चित करें कि बारिश के कारण इनकी संरचना को कोई क्षति नहीं पहुंची है। यदि किसी भी निर्माण की स्थिति संदेहास्पद प्रतीत होती है, तो संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी संकेत (साइनेज) अविलंब लगाए जाएं, ताकि आम जनों को खतरे से समय रहते सचेत किया जा सके। उपायुक्त ने कहा है कि निर्माणाधीन योजनाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। ऐसे किसी भी स्थल पर जहां सुरक्षा मानकों में कमी या जोखिम की संभावना हो, वहां यथाशीघ्र सुधारात्मक कदम उठाएं। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास एवं बेरमो तथा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी (डीडीएमओ) को निर्देशित किया है कि वे जिले के विभिन्न निर्माण स्थलों की सतत निगरानी करें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।