Bokaro News: साजफ ने फूंका अमित शाह का पुतला, रामाकांत ने कहा–बाबा साहब आंबेडकर का अपमान कर गृह मंत्री ने दिखाया भाजपा का असली चेहरा, नहीं चाहती सबका साथ सबका विकास
Bokaro News: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री द्वारा दिए गये बयान का विरोध करते हुए संयुक्त अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति फोरम (साजफ) ने रविवार को अमित शाह का पुतला दहन किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बीते 18 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ने संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के बारे में अमर्यादित टिप्पणी किया। जिसके विरोध में रविवार को संयुक्त अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति फोरम (साजफ) ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर गृह मंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष रामाकान्त राम ने कहा कि अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का मजाक उड़ाकर सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि संविधान और संसद का भी अपमान किया है। लोकतंत्र के मंदिर में किसी महापुरुष पर अमर्यादित टिप्पणी करना संसद का अपमान है। यह उन करोड़ों लोगों का भी अपमान है जो मार्गदर्शन व प्रेरणा के लिए बाबा साहेब अंबेडकर की ओर देखते हैं।
गृह मंत्री को अविलंब करें बर्खास्त राजकुमार राम, अशोक रजवार, शम्भु कुमार, बाली रजवार, देवानंद राम, डॉ इंद्रदेव पासवान सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह ने अपने दिल की बात जुबान पर लाकर भाजपा के चेहरे से मुखौटा उतार दिया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा ने अंबेडकर का अपमान कर यह दर्शा दिया है कि जब वह बहुजनों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के मसीहा का अपमान कर सकती है तो इस समाज का विकास कैसे करेगी। पुतला दहन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की गयी कि अमित शाह को अविलंब गृह मंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए। पुतला दहन में ये हुए शामिल मौके पर रामबाबू रोहित, सुभाष बाउरी, झरिलाल पात्रा, बैजनाथ कुमार, सुरेन्द्र पासवान, करतार सामंत, बाबला राम, महेंद्र मुंडा, अरुण पासवान, बीरेंद्र पासवान, अनिल कुमार, अशोक राम, राकेश कुमार, विक्की कुमार, प्रदीप रजक, प्रफुल बाउरी, संजीव कुमार, रेंगो बिरुवा, महावीर पासवान, रूपलाल रजवार, प्रेमनाथ पासवान, प्रेमचंद, शक्ति राम पासवान, रंजीत पासवान, प्रेमशंकर पासवान, किशन बाउरी, अवधेश पासवान, कृष्णा प्रसाद, शशी पासवान, शिवजी पासवान, दिलीप कुमार, राजेन्द्र यादव, राजू यादव, अर्जुन राम, नजीर अहमद, जितेंद्र चौधरी, मुस्ताक अहमद, माणिक दास, अजय आतिश, शिवजी पासवान रामनाथ पासवान, संतोष कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।